6 नवम्बर तक पी ए सी मुख्यालय 35वी वाहिनी में दीपावाली मेला एवं प्रदर्शिनी कार्यक्रम का आयोजन रिज़र्व पुलिस लाइन्स, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ व कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय केंद्र सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक जनपद, एक उद्पाद एवं हस्तशिल्प उदपादों की प्रदर्शिनी लगाई गई है। दीपावाली मेला का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय कुमार एवं वामा सारथी की अध्यक्षा अनुपमा कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शिनी में विशेषकर संस्थान द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर में पुलिस कार्मिकों के महिला परिवारीजनों हेतु संचालित असिटेंट ड्रेस मेकर प्रशिक्षण के लाभार्थिओं द्वारा निर्मित उदपादों को प्रदर्शित किया गया।
स्टॉल में संस्थान के प्रशिक्षण सहयोगी उदगम वेल्फेयर फाउंडेशन के लाभार्थियों द्वारा मैक्रम से निर्मित कलात्मक वस्तुएं लोगों को आकर्षित कर रही हैं साथ ही सेवा चिकन के देवी फाऊंडेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा तैयार किए गए चिकनकारी परिधानों की उचित मूल्य पर खरीददारी लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर की जा रही है।