Breaking News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ.( प्रो). रवि देव को मुंबई में आयोजित टॉप-50 इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास अठावले मौजूद रहे।

डॉ. (प्रो). रवि देव ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह सम्मान टॉप -50 इंडियन आइकॉन अवार्ड के संयोजक दुष्यंत प्रताप सिंह, योगेश लखानी , पंकज बेरी, जसपिंदर नरूला और जयपुर से प्रतिमा तोतला द्वारा प्रदान किया गया। अवार्ड का यह पांचवां संस्करण आयोजित किया गया था जिसमें देश की कई हस्तियां सम्मानित हुई जो धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुकी है।

इस अवसर पर बॉलीवुड तथा मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में ब्राइट आउटडोर के संस्थापक योगेश लखानी, लोकप्रिय गायिका जसपिंदर नरूला , भारतीय गायक देबोजीत साहा, भारतीय फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता पंकज बेरी , प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर , सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता अंजान भट्टाचार्य, चर्चित पार्श्वगायिका तृप्ति शाक्य, अभिनेता रोमिल चौधरी, मॉडल एवं अभिनेत्री आसमा सईद उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

अटल जी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे दूरदर्शी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *