Breaking News

समाज की कुरीतियों को खत्म करने, मिशन IAS जैसे शैक्षणिक अभियानों को गति देने पर जोर

 

चित्रकूट में पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज का सम्मेलन

जोधपुर महाधिवेशन , मिशन IAS और समाज सुधार पर विशेष चर्चा

चित्रकूट पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा का सम्मेलन चित्रकूट के दास हनुमान मंदिर परिसर में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों, संगठन की मजबूती और आगामी जनवरी 2026 में जोधपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा कई गई

सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा महामंत्री अजय काबरा रहे। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि एकत्र हुए। कार्यक्रम में समाज की खास आकर्षण रही मिसेज यूनिवर्स डॉ. रूपाली मोहता, जिन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जीवन शैली को बदलाव करके जिंदगी बेहतर बनाया जा सकता है

अजय काबरा जी ने संगठन को मजबूत करने के लिए एक जुट की आवश्यकता है

मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, अमेठी, शाहगंज, ऊंचाहार, रेणुकूट, भदोही, रायबरेली, गोला समेत 35 जिलों से समाज बंधु सम्मेलन में शामिल थे।

 

बैठक में समाज की कुरीतियों को खत्म करने, मिशन IAS जैसे शैक्षणिक अभियानों को गति देने और बच्चों, युवाओं व महिलाओं तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार कोठारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम माहेश्वरी, प्रदेश मंत्री रवींद्र गांधी, संगठन मंत्री विनम्र माहेश्वरी, लोकेन्द्र करवा,

नवल माहेश्वरी देव किशन जी पंकज माहेश्वरी विकास विनय संजीव मनोज माहेश्वरी महेश सेवा ट्रस्ट, महिला संगठन, युवा संगठन और लखनऊ इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्री राम माहेश्वरी विनोद प्रकाश जी समाज के विभिन्न कार्यों के योगदान देने पर सम्मानित किया गया

विशेष सत्र में समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये

सर्राफा व्यवसायी मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी को समाज का प्रचार प्रसार करने के लिए सम्मानित किया गया

नंदु जी विनम्र माहेश्वरी ने मंच का संचालन किया कार्यक्रम की रोचकता के कई गेम आयोजित किए

मंत्री ने सबको धन्यवाद किया

अंत में राष्ट्रगान गाया गया

 

About ATN-Editor

Check Also

NHRC takes suo motu cognizance of the reported death of a villager and injuries to others in a police lathi charge while protesting against installation of electricity poles in Ghazipur, Uttar Pradesh

Issues notices to the DGP, Uttar Pradesh and DM Ghazipur, calling for a detailed report …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *