Breaking News

आदिवासी, वनवासी, ग्रामीण या शहरों में रहने वाली हर कन्या देवी है – राज्यपाल

प्रेरणा संस्था की ओर से चौत्र-नवरात्रि को 2100 कन्याओं का भव्य पूजन एवं वंदन कार्यक्रम का आयोजन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा समाज और सरकार का प्रथम कर्तव्य

200 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत में कन्याओं के चरण धोये एवं तिलक लगाया


सेवा बस्तयिों में रहने वाले बच्चों द्वारा बनाये गए सामान देखकर राज्यपाल एवं अतिथिगणों ने की सराहना

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मार्गदर्शन से संचालित संस्था प्रेरणा की ओर से चौत्र-नवरात्रि के दिन 2100 कन्याओं का भव्य पूजन एवं वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोमतीनगर विस्तार स्थति सीएमएस ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार हम भारत माता की पूजा करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें कन्याओं की भी पूजा करते हैं। इसका पर्याय यह है कि यही बच्चयिॉं बड़ी होकर एक आदर्श समाज का निर्माण करती हैं। आदिवासी, वनवासी, ग्रामीण या शहरों में रहने वाली हर कन्या देवी है। इनकी शिक्षा और सुरक्षा हमारा प्रमुख दायित्व है।


इस अवसर पर लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल व प्रांत प्रचारक कौशल, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सुभाष, सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रधर्म पत्रकिा के निदेशक मनोजकांत, विश्व संवाद केंद्र के प्रमुख डॉ उमेश, क्षेत्र प्रचारिका शशि, सह प्रांत संघचालक सुनीत खरे, राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री, स्वतंत्र प्रकाश, पीएन द्विवेदी और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह, एकल विद्यालय अभियान के माधवेंद्र जी, प्रशांत भाटिया एवं डॉ सुनीता गांधी ब्रह्मकुमारी राधा बहन, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, सुधा सिंह, निर्मला पंत, डॉ दर्शना कपूर, सोनम सिन्हा आदि उपस्थति रहे। मंच का संचालन शिखा भार्गव ने किया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में लखनऊ महानगर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख तथा समाज क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले नागरिकों ने विशेष उपस्थतिी से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। साथ ही, कार्यक्रम संचालन सदस्यों में निशिता, निखलि, श्वेता, अंकुर, इशा, गुँजित कालरा, शिखा, अभिनव, पारूल, अक्षय, अंजू, विपुल, रानी, जतिन, शचि, विकास, शिल्पा, अंशुमान, रश्मि, शरद, देवांशी एवं विराज दास ने अहम भूमिका निभाई।

 

About ATN-Editor

Check Also

पहले मतदान फिर जलपान की जागरुकता रैली

अवध ग्रुप ऑफ कॉलेज की तरफ से तहसील जिला बाराबंकी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *