शौर्य भवन का शिलान्यास कार्यक्रम
ATN-Editor December 9, 2023 उत्तर प्रदेश 474 Views
भगवान राम लला की कृपा से अयोध्या में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से शौर्य भवन के भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज एवं पूज्य स्वामी गोविंद देवगिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।
पद्मभूषण श्रीमती राजश्री बिरला एवं हरिमोहन जी बांगड़ के कर कमल द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यंे जानकारिया लखनऊ महेश्वरी समाज के महामंत्री विनोद महेशवरी ने जारी एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि रामपाल जी सोनी,आदरणीय श्याम सुंदर जी सोनी, संदीप जी काबरा ,श्री अजय जी काबरा , श्री नवल जी माहेश्वरी एवं लखनऊ समाज के प्रकाश महेश्वरी रवीन्द्र गांधी सराफा व्यवसायी विनोद महेश्वरी विनम्र महेश्वरी निखिल गोविंद अन्य सभी गणमान्य महानुभाव की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के महामंत्री चंपत राय ने शौर्य भवन के निर्माण के लिए माहेश्वरी समाज को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं दिव्य एवं भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित सभी जानकारियां दी।