पूजा श्रीवास्तव लखनऊ ।
सहेली शक्ति संस्था द्वारा होटल गंगा ग्रीन, मवैया में डांडिया रास का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष संगीता त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि नम्रता पाठक विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष लखनऊ नगर निगम चरणजीत गांधी जी, शिखा गोयल ,दीपिका चतुर्वेदी व पूर्व पार्षद साकेत शर्मा रहे नर्मता पाठक जी सहेली शक्ति संस्था की पदाधिकारियों के साथ डांडिया की धुन में जम कर झूमीं।
मुख्यातिथि द्वारा डांसिंग क्वीन मोना, बेस्ट ड्रेस किरण अग्रवाल और डांडिया क्वीन निर्मता जैन को चुना गया साथ छोटे छोटे बच्चो ने भी अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया विजेताओं को पुरस्कार दिया मुख्यातिथि द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष संगीता त्रिवेदी,रितु जायसवाल,आरती गुप्ता,रीता सोनी,प्रियंका सिंह,शालिनी जैन,रूपाली अग्रवाल,कीर्ति गुप्ता,प्रिय मिश्र,पूनम,तूलिका बाजपेई,कुसुम लता त्रिवेदी, सुनीता बाजपेई,ममता त्रिवेदी,मीनल अग्रवाल,रुचि अग्रवाल सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रही।इसके अलावा कार्यक्रम का संचालन नंदनी अग्रवाल द्वारा किया गया साथ ही डांडिया रास के स्पॉन्सर उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन व बीट बस्टर रहे।