कोडिंग ब्लॉक के साथ आयोजित फुल स्टैक डेवलपमेंट वर्कशॉप
ATN-Editor December 16, 2023 लखनऊ 182 Views
कोडिंग ब्लॉक के साथ आयोजित फुल स्टैक डेवलपमेंट वर्कशॉप में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों को मिले उच्च स्तर के तकनीकी ज्ञान और प्रमाणपत्र
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 2-दिवसीय वर्कशॉप हुआ, जिसमें सीएस/आईटी और बी.वोक के 400 छात्र-छात्राएं शामिल थे। वर्कशॉप के अंत में, छात्रों को प्रमाण पत्र भी मिले। इस वर्कशॉप का विषय श्फुल स्टैक डेवलपमेंटश् था, जिसमें फ्रंट-एंड डिज़ाइन, बैक-एंड डेवलपमेंट, और डेटाबेस डेवलपमेंट शामिल था। कोडिंग ब्लॉक की तरफ से इस वर्कशॉप के प्रमुख वक्ताओं में अभिज्ञान विक्रम सिंह (कोडिंग ब्लॉक के निदेशक), ऋतेश सिंह (मार्केटिंग हेड), शिवम कुमार, और प्रकाश कुमार प्रसाद शामिल थे। प् इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी ज्ञान और रोजगार पर शिक्षा से उन्हें रोजगार हेतु उपयुक्त प्रतिनिधि बनाना है जिससे आने वाले समय में होने वाली रोजगार के लिए प्रतियोगिता में एस आर के छात्रों द्वारा उत्तम प्रदर्शन की उम्मीद की जा सके इसकी तैयारी टीसीएस की एनकेटी प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए की गई जिसमें संघगदक अभियंत्रण एवम सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के आचार्य प्राचार्य प्रवक्ता एवं संस्थान के निदेशक श्री डी पी सिंह उपनिदेशक राजेश सिंह सहानिदेशक शतरंज शर्मा उपस्थित रहे संस्थान के अध्यक्ष श्री पवन सिंह चौहान ने अपना व्यक्तित्व में कहा कि यह संस्थान शिक्षा संस्कार और रोजगार पर आने वाले समय में 100ः खरा उतरेगा और छात्रों को अधिक से अधिक नौकरी देकर अपने मानकों को औरों से श्रेष्ठ साबित करेगा और आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।