Breaking News

बंदरों के आतंक से घबरायी छात्राएं

 

मुमताज पीजी कॉलेज के पठन कक्षों व महिला छात्रावास में बन्दरों का भयानक उत्पात कुछ छात्राएं घायल

बन्दरों के निर्बाध आवागमन से मुमताज पीजी कॉलेज परिसर एवं गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं की दैनिक गतिविधियाँ एवं पढ़ाई पूर्णतया बाधित हो रही है। बन्दर महाविद्यालय परिसर में व पठन कक्षों में घुसकर शिक्षण कार्य बाधित कर देते हैं । हॉस्टल की छात्राएँ कमरे के बाहर नहीं निकल पाती हैं ।कमरा खुला होने पर बन्दर उसके भीतर जाकर उनके सामान आदि को अस्त-व्यस्त कर देते हैं ।हॉस्टल की छत पर सूखने के लिए फैलाए गए कपड़ों को भी फाड़ देते हैं । यहाँ तक कि कुछ छात्राओं को बन्दरों ने दौड़ाया जिससे वे घायल हो गयीं । महाविद्यालय परिसर एवं गर्ल्स हॉस्टल के भीतर बन्दरों के आवागमन को रोकने के संबंध में उचित कदम उठाते हुए महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं आवासीय क्षेत्र को उक्त समस्या से मुक्ति दिलाया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में असुविधा न हो । इस समस्या की सूचना / प्रार्थनापत्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी प्रेषित किया जा चुका है ।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *