राज्यपाल ने लखनऊ में डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल के नए केंद्र का किया उद्घाटन
——
बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की आदत विकसित करें, जिससे उनका आई स्वास्थ्य बेहतर बना रहे
—-
यदि हम अच्छा आहार और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएंगे, तो बच्चे भी इसका अनुसरण करेंगे
——
एक डॉक्टर का धर्म सिर्फ इलाज करना ही नहीं, बल्कि मरीज को सुरक्षित और बेहतर इलाज प्रदान करना है

लखनऊ :
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ स्थित गोमतीनगर में डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल के नए केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आंखों के स्वास्थ्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आंख हमारे जीवन का सबसे संवेदनशील और आवश्यक अंग है, जिसकी नियमित देखभाल और सावधानी हम सभी की जिम्मेदारी है।

राज्यपाल जी ने छोटे बच्चों में बढ़ते चश्मे के नंबर पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावक को चाहिए कि वे बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की आदत विकसित करें, जिससे उनका आई स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
राज्यपाल जी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण भी आंखों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज केवल आंखों ही नहीं बल्कि किडनी, हार्ट समेत कई तरह के रोग बढ़ने के कारण अस्पतालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण खराब जीवनशैली, नशे की आदतें और असंतुलित खान-पान है।
राज्यपाल जी ने कहा कि 21वीं सदी की युवा पीढ़ी को जागरूक करना और उन्हें बेहतर खान-पान व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पहले से ही विकसित होनी चाहिए, न कि तब जब उम्र 50-60 वर्ष हो जाए। उन्होंने योग और व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत परिवार से होती है। बच्चे वही करते हैं जो वे अपने घर में देखते हैं। यदि हम अच्छा आहार और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएंगे, तो बच्चे भी इसका अनुसरण करेंगे। उन्होंने बच्चों को विविध व पौष्टिक सब्जियां खिलाने और परिवार में सभी को संतुलित आहार अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक अच्छा डॉ0 अपने कौशल और ईमानदारी से मरीज को स्वस्थ करता है। नकली और घटिया सामग्री की मौजूदगी के बीच डॉक्टरों को और अधिक सजग होकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर का धर्म सिर्फ इलाज करना ही नहीं, बल्कि मरीज को सुरक्षित और बेहतर इलाज प्रदान करना है।
अपने गुजरात के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वे वहां अस्पतालों में बच्चों से मिलती थीं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराती थीं और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाती थीं। उन्होंने कहा कि अच्छा इलाज ही किसी डॉक्टर या अस्पताल की सबसे बड़ी ब्रांडिंग है जब मरीज ठीक होते हैं तो वे ही अपने अनुभव से अस्पताल की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं।
राज्यपाल जी ने अस्पताल के नवीन केंद्र के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कामना की कि ‘डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल’ का यह नया केंद्र आने वाले समय में अनगिनत लोगों को नई रोशनी और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल्स समूह के चीफ बिज़नेस ऑफिसर प्रो. डॉ. अशर अग्रवाल, रीजनल क्लीनिकल हेड डॉ. कलादेवी सतीश, रीजनल मेडिकल हेड डॉ0 नीरव शाह तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
AnyTime News
