Breaking News
PM at the inauguration and laying the foundation stone of various development projects at Bulandshahr, in Uttar Pradesh on January 25, 2024.

22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है-प्रधानमंत्री श्री मोदी

भारत माता की जय भारत माता की जय
बुलंदशहर के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों,

आपका ये प्यार और ये विश्वास, जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं। और मैं यहां देख रहा था, इतनी बड़ी तादाद में माताएं-बहनें, और ये समय तो हमारे यहां परिवार में माताओं-बहनों का सबसे व्यस्त समय होता है। रसोई का समय होता है, लेकिन सब छोड़-छाड़ करके इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने आए, सभी माताओं-बहनों को मेरा विशेष प्रणाम।

 

22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है। पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट भी मिले हैं। ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाईवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं। यमुना और राम गंगा की स्वच्छता से जुड़े प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण हुआ है। मैं बुलंदशहर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी मेरे परिवारजनों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

भाइयों और बहनों,

इस क्षेत्र ने तो देश को कल्याण सिंह जी जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज, दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं, अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे। ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह जी और उनके जैसे अनेकों लोगों का सपना पूरा किया है। लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र के निर्माण का, सच्चे सामाजिक न्याय का उनका स्वप्न पूरा करने के लिए हमें अपनी गति और बढ़ानी है, और जिसके लिए हमें मिलकर काम करना है।

साथियों,

अयोध्या में मैंने रामलला के सानिध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ, अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है। हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। और लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन जुटाना होता है, सबको मिल करके प्रयास करना पड़ता है। विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है। इसके लिए हमें खेत-खलिहान से लेकर ज्ञान-विज्ञान, उद्योग-उद्यम तक हर शक्ति को जगाना है। आज का ये आयोजन इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है, महत्वपूर्ण कदम है।

मेरे परिवारजनों,

2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से, यूपी ने पुरानी चुनौतियों से निपटने के साथ ही, आर्थिक विकास को नई गति दी है। कार्यक्रम हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर पर काम चल रहा है, उनमें से एक यूपी में, पश्चिमी यूपी में बन रहा है। भारत में नेशनल हाईवे का तेजी से विकास हो रहा है, उसमें से अनेक पश्चिमी यूपी में बन रहे हैं।

डबल इंजन सरकार का निरंतर प्रयास है कि गरीब और किसान का जीवन आसान हो। मैं योगी जी की सरकार को बधाई दूंगा कि उन्होंने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य और बढ़ा दिया है। गन्ना किसान हो, गेहूं और धान किसान हो, सभी किसानों को पहले अपनी ही उपज का पैसा पाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन हमारी सरकार इस परिस्थिति से किसान को बाहर निकाल रही है। हमारी सरकार ने ये सुनिश्चित किया है मंडी में अनाज बेचने पर किसान का पैसा सीधे किसान के बैंक अकाउंट में जाना चाहिए। डबल इंजन सरकार ने गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी लगातार कम करने का प्रयास किया है। गन्ना किसानों की जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे जाएं, इसके लिए हमारी सरकार इथेनॉल बनाने पर बल दे रही है। इस वजह से किसानों को हजारों करोड़ रुपए अतिरिक्त मिले हैं।

कृषि और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में हमारे किसानों का योगदान हमेशा से अभूतपूर्व रहा है। हमारी सरकार सहकारिता के दायरे को भी लगातार बढ़ा रही है।
पीएसीएस हों, कोऑपरेटिव सोसायटी हों, किसान उत्पाद संघ-एफपीओ हों, इनको गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है। ये छोटे किसानों को बाजार की बड़ी ताकत बना रहे हैं। खरीद-बिक्री हो, लोन हो, कोई फूड प्रोसेसिंग उद्योग हो, एक्सपोर्ट हो, ऐसे हर काम के लिए किसानों की सहकारी संस्थानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ये छोटे से छोटे किसान को भी सशक्त करने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन रही हैं। किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या भंडारण की सुविधा के अभाव की भी रही है। हमारी सरकार ने भंडारण की सुविधाओं के निर्माण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू की है। इसके तहत पूरे देश में कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

भाइयों और बहनों,

मोदी की गारंटी है कि जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को उसके लिए बनी सरकारी योजना का लाभ मिले। आज देश, मोदी की गारंटी को गारंटी पूरा होने की गारंटी मानता है। क्योंकि हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। आज हमारा पूरा प्रयास है कि सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे। इसलिए मोदी सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, शत-प्रतिशत की गारंटी दे रहा है। जब सरकार शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती है तो किसी भेदभाव की गुंजाइश नहीं रह जाती। जब सरकार शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती तो किसी भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रह जाती। और यही सच्चा सेकुलरिज्म है, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। गरीब किसी भी समाज में हो, उसकी जरूरतें, उसके सपने समान हैं। किसान किसी भी समाज का हो, उसकी जरूरतें, उसके सपने एक जैसे हैं। महिलाएं किसी भी समाज की हों, उनकी ज़रूरतें, उनके सपने भी एक ही हैं। युवा किसी भी समाज के हों, उनके सपनें, उनकी चुनौतियां, एक जैसी ही हैं। इसलिए मोदी बिना भेदभाव के हर ज़रूरतमंद तक तेज़ी से पहुंचना चाहता है।

आज मैं देख रहा था, कुछ मीडिया वाले चला रहे थे कि आज बुलंदशहर में मोदी चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। मोदी तो विकास का बिगुल फूंकता रहता है। मोदी तो समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूंकता रहता है। मोदी को न पहले जरूरत थी, न आज जरूरत है, न आगे जरूरत है, चुनाव के बिगुल फूंकने की। मोदी के लिए तो ये जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती रहती है। और जब जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती है, तो मोदी को अपना समय उस बिगुल को फूंकने में नहीं लगाना पड़ता। उसको तो अपना समय जनता-जनार्दन के चरणों में बैठ करके सेवा भाव से काम करने में उसका समय लगा रहता है।

एक बार फिर आप सभी को विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई। मेरे साथ पूरी शक्ति से बोलिए-
उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , केंद्रीय मंत्री वी के सिंह जी, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी, अन्य प्रतिनिधि गण,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुलंदशहर की जनसभा

इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ने जो उद्यमियों के लिए आयोजन इन्वेस्टर समिट किया था उसके तहत 1500 करोड रुपए की उद्यम हापुड़ में लगने जा रहे हैं जिसमें जल्द से जल्द क्रियांवान होगा तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत जो ऐतिहासिक फैसला केंद्र सरकार ने लिया है उसमें एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा प्रदान की जाएगी।
शारदा ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारियों को सम्मान मिला है। पहले उत्तर प्रदेश से व्यापारी वर्ग पलायन करते थे, लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी में निवेश की बयार बह गई है। आज पूरे भारत ही नहीं, विश्व का उद्यमी उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए लालाहित है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचलित की। जिनका धरातल पर व्यापारियों को लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर सुभाष प्रधान, वीरेन्द्र प्रधान, सत्यपाल, विक्रम पाल, राजेश जैन, संदीप कुमार, सुमित कुमार, संजय शर्मा, विनय भार्गव, महेश चंद्र, विनोद शर्मा, नवीन गोयल आदि शामिल रहे।

About ATN-Editor

Check Also

75 साल के इतिहास में, 2024 के आम चुनावों के दौरान, निर्वाचन आयोग देश में अब तक की सबसे अधिक प्रलोभन संबंधी सामग्री जब्त करने की ओर अग्रसर

ईसीआई ने धनबल पर नकेल कसी: 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *