मेरठ । मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ की कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण कर किया अस्पताल तैयार भूखंड संख्या A99 जामिया रेजिडेंट कॉलोनी बिजली बम्बा बाईपास मेरठ जब के मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा इस भूखंड संख्या ए 99 पर धारा 26 27 व 28 मे कार्रवाई की गई है और इस के आसपास कई बार एमडीए का बुलडोजर गरज फिर भी एमडीए की नजर से कैसे बच गया यह अवैध अस्पताल इससे साफ जाहिर है के विभाग के ही किसी अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत अवैध निर्माण कर अस्पताल बनाया गया और विभाग की कार्यवाही फाइल तक रही।
Check Also
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …