लखनऊ श्री अग्रवाल सभा की एक बैठक मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्यालय में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम राजधानी के कई विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह 15 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसी क्रम में अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम में चित्रकला प्रतियोगिता से किया गया 5 से 8 वर्ष के लिए ग्लोबवार्मिग, मेरा लक्ष्य, 9 से 14 वर्ष के लिए बाल मजदूरी, महिला सशकितकरण और 15 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। अगले चरण में महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोती नगर में रंगोली, घट सज्जा एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग 150 बच्चों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग लिया। घट सज्जा में मेधा, रिया, पुद्धी, रंगोली स्पर्धा में प्रिया, अंजली, सुनीता, रितु योगेश विजयी रही। मेहंदी प्रतियोगिता अविवाहित वर्ग में रिया, मेधा, रिद्धिमा और विवाहित वर्ग में रंगिनी, अर्पिता, रिंकी ने बाजी मारी। सभी प्रतियोगिताओं की विजयी बालिकाओं एवं महिलाओं को रेनु, विनीता, अंजु, गीता, प्रतिभा, सोनिका ने पुरस्कृत किया।
अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि 8 अक्टूबर रविवार को सुबह 8 बजे से अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर मोती नगर में खेलकूद प्रतियोगिता एवं क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
Check Also
युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा
डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …