अन्तर्राष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स एवं आर्थाेटिक्स दिवस के उपलक्ष्य में डॉ0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एग्जान मोंटेसरी स्कूल एंड कॉलेज, लखनऊ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगता के प्रारंभिक पहचान एवं हस्तक्षेप, कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग पुनर्वास की महत्ता के बारे में कक्षा 11,12 के विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें प्रोस्थेटिक्स एवं आर्थाेटिक्स क्षेत्र में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा दिव्यांगता/पुनर्वास के क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके अतिरिक्त दिव्यांगता के प्रारम्भिक लक्षणों की पहचान हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रो0 (डॉ0) आर0 आर0 सिंह, अधिष्ठाता विशेष शिक्षा संकाय के मार्गदर्शन तथा डॉ0 रणजीत कुमार, कार्यशाला प्रबन्धक, कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के समन्वयन में किया गया। जिसमें एग्जाम मोंटेसरी स्कूल एंड कॉलेज की प्रधानाचार्य मिस गीतांजलि शर्मा अन्य शिक्षक गणों के साथ उपस्थित रही।