लखनऊ। उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी महोत्सव – 2025 के अंतर्गत 26 नवम्बर 2025 को जूनियर किड्स फैशन शो का” सफल आयोजन किया गया। खादी थीम पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम में 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग के अनेक बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का हृदय जीत लिया।
फैशन शो में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध पारंपरिक एवं आधुनिक खादी परिधानों ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया। मंच पर बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय हस्तकला के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। दर्शकों ने भी कार्यक्रम को भरपूर सराहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस शानदार आयोजन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री दीप प्रकाश रहे
खादी महोत्सव – 2025 का उद्देश्य नई पीढ़ी को खादी की महत्ता से परिचित कराना तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से खादी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास सफलतापूर्वक जारी है।
AnyTime News
