Breaking News

खादी फैशन शो: रैम्प पर बिखरा महाकुंभ का चित्रण

रैम्प पर बिखरा खादी का अनूठा जलवा

 इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ के जुपिटर हॉल में खादी का नया और आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस “खादी फैशन शो” का उद्देश्य खादी वस्त्रों को बढ़ावा देना और इन्हें आधुनिक परिधानों में लोकप्रिय बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष नटवर गोयल प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों – रोजी आलूवालिया, श्रवण कुमार, सब्यसाची सत्पथी और अदिति जग्गी रस्तोगी द्वारा डिजाइन किए गए खादी के आधुनिक और आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन रैम्प पर मशहूर मॉडलों ने किया। लहंगा-कुर्ती, कुर्ता-पायजामा, स्टाइलिश घाघरा और पार्टी वियर ड्रेसेज़ जैसे परिधान दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुपर मॉडल दीप्ति गुजराल और इरिश भेटी का रैम्प पर प्रदर्शन रहा। उनके द्वारा खादी परिधानों में की गई कैटवॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैशन शो के दौरान महाकुम्भ पर आधारित संगीतमय कहानी और राधा-कृष्ण पर आधारित कत्थक नृत्य ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

डिजाइनर श्रवण कुमार और सब्यसाची सत्पथी ने पुरुष एवं महिला परिधानों का बेहतरीन कलेक्शन पेश किया, जबकि अदिति जग्गी रस्तोगी और रोजी आलूवालिया ने शादी थीम पर आधारित कलेक्शन प्रस्तुत किया।

खादी फैशन शो में खादी की विविधता, रंगीन रोशनी, गीत-संगीत और परिधानों का अनूठा संगम देख दर्शक भाव-विभोर हो गए।

फैशन शो के दौरान महाकुंभ पर आधारित कहानी की संगीतमय प्रस्तुति कुलवंत सिंह के द्वारा की गई

About ATN-Editor

Check Also

हाफ मैराथन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा – दयाशंकर सिंह

को परिवहन मंत्री ने महिलाओं में व्याप्त सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए हॉफ मैराथन को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *