लामार्टीनियर कालेज के रॉबर्ट को मिली एक गोल की सफलता
जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
फोटो स्पोर्ट्स फोल्डर : फुटबॉल
लखनऊ। चौक स्टेडियम पर खेले गये जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
के फाइनल मैच में गुरुवार को कड़े मुकाबले में लामार्टीनियर कालेज ने यूनिटी कालेज पर 1-0 गोल से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया। लामार्टीनियर कालेज की ओर से रॉबर्ट ने पहले हॉफ में एक गोल की सफलता हासिल कर टीम का मनोबल बढ़ाया।
खेल के पहले हाफ में यूनिटी और लामार्टीनियर के बीच उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों ओर से एक दूसरे पर आक्रामक हमले के साथ गोल दागने के प्रयास हुए। इस बीच दोनों ओर से गोलकीपरर्स की अहम भूमिका रही। पहले हाफ के 29वें मिनट में लामार्ट की ओर से रॉबर्ट ने गोल दागकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया जो कि दूसरे हाफ के अंत तक बरकरार रहा। रॉबर्ट के गोल से लामार्टीनियर कालेज ने 1-0 गोल से खिताब जीत लिया।
AnyTime News
