एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। भारत रत्न,पद्म विभूषण,प्रख्यात राष्ट्र नेता कवि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस व सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) के द्वारा व्याख्यान, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आरसीएसडी एजुकेशन एकेडमी तथा एसएसआई कॉलेज सेथा लखनऊ विद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान साक्षी लोधी द्वितीय स्थान करिश्मा लोधी तथा प्रथम स्थान खुशी राजपूत ने प्राप्त किया स भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में अयान रश्मि शबनम प्रियांशु रंजीत इत्यादि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया।

AnyTime News