लेखपाल डैशबोर्ड आम आदमी के साथ लेखापालों के लिए वरदान -अध्यक्ष राजस्व परिषद

 

लेखपाल डैशबोर्ड का हुआ शुभारंभ

लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे

सिंगल लाग-इन के माध्यम से समस्त कार्यों का सुचारू निस्तारण किया जा सकेगा-अध्यक्ष राजस्व परिषद अनिल कुमार

लखनऊ।

प्रदेश के 22,000 से अधिक लेखपाल प्रतिदिन नागरिकों के सबसे निकट रहकर भूमि अभिलेख अद्यतन, प्रमाणपत्र सत्यापन और राजस्व संबंधी कार्यों का दायित्व निभाते हैं। अब “लेखपाल डैशबोर्ड” इन सभी कार्यों को ऑनलाइन और अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा, जैसा की मुख्यमंत्री की मंशा है की आम आदमी की सहूलियत बढ़ाई जाए उसी कड़ी में यह एक कदम है। यह बातें डैशबोर्ड का शुभारंभ करते हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सरोजिनी नगर तहसील में कहीं।

 

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे। लेखपालों द्वारा सिंगल लॉगइन के माध्यम से समस्त कार्यों का सुचारू निस्तारण किया जा सकेगा एवं कार्यों की उच्च स्तर से सतत मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।

अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने कहा कि  “लेखपाल डैशबोर्ड” इन सभी कार्यों को ऑनलाइन और अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा अध्यक्ष अनिल कुमार ने विस्तार से बताया कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से भूमि अभिलेख संशोधन, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्रों की स्थिति, धारा 34, 80, 89 एवं 98 की कार्यवाहियां हल्का मैपिंग और अवकाश स्वीकृति की प्रक्रियाएं एकल लाग-इन पर उपलब्ध होंगी। उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता को वास्तविक समय में देख सकेंगे।

अध्यक्ष, राजस्व परिषद इस परियोजना को साकार करने में योगदान देने वाली एनआईसी की तकनीकी टीम, परिषद से सम्बद्ध सभी तहसीलदारों और लेखपालों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल केवल तकनीकी विकास नहीं, बल्कि राजस्व परिवार के हजारों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और महीनों की कठिन मेहनत का परिणाम है।

अनिल कुमार ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजस्व परिषद प्रदेश की राजस्व संबंधी सभी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही “राजस्व निरीक्षक डैशबोर्ड”, “तहसीलदार डैशबोर्ड” तथा “उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड” भी विकसित किए जाएंगे। इनके माध्यम से राजस्व प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर कार्य की निगरानी और दक्षता को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा पारदर्शिता और जवाबदेही को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ  विशाख, उप जिलाधिकारी (सरोजनी नगर) अंकित, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी  गंगा राव एवं अनिल यादव तहसीलदार सुखबीर सहित जनपद लखनऊ के विभिन्न तहसीलों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र को आधुनिक एवं डिजिटल स्वरूप प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है-जे पी राठौर

प्रदेश की एम-पैक्स में क्यूआर कोड प्रणाली के माध्यम से भुगतान का शुभारम्भ यूरिया व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *