Breaking News

7 सितंबर को लव योर हार्ट – प्रिवेंट बिफोर डैमेज टॉक शो

 

 

पूजा भट्ट कानपुर।

 

दिल भी कुछ कहता है दिल की भी कुछ सुनो करो, अनसुनी करोगे तो महंगा पड़ेगा,जे.पी.एस. साहनी, चेयरमैन, कार्डियोलॉजी, सर गंगा राम हॉस्पिटल, दिल्ली कुछ ऐसे ही हालात कुछ ऐसे ही जज्बात को रूबरू कर आएंगे। यें बातें प्रेस कांफ्रेंस में मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की हेल्थ एंड लाइफस्टाइल मैनेजमेंट समिति अध्यक्ष डॉक्टर अमोद प्रसाद एवं सहयोगियों ने मर्चेंट चैंबर हॉल में कहीं।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहनी जो दिल की बीमारी से जुड़े हुए सिगनल्स को पहचान कर उस पर काम  करने  की सलाह देते हैं जिससे बीमारियां हमको कम परेशान करेगी।

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना और हृदय रोगों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना है। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा हृदय रोगों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा और लोगों को हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाएगी।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉ ए. एस. प्रसाद, डॉ. अवध दुबे, डॉ. उमेश पालीवाल तथा दीप गर्ग ने संबोधित किया तथा प्रश्नों के उत्तर दिए |

 

डॉ. ए. एस. प्रसाद ने बताया कि “लव योर हार्ट – प्रिवेंट बिफोर डैमेज” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। आजकल के तनावपूर्ण जीवनशैली, असंतुलित आहार और व्यायाम की कमी के कारण हृदय रोगों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा यह बताया जाएगा कि किस प्रकार छोटे-छोटे बदलावों से हम अपनी आदतों में सुधार कर हृदय रोगों से बच सकते हैं। साथ ही, यह कार्यक्रम लोगों को यह समझने का अवसर प्रदान करेगा कि हृदय संबंधी समस्याओं का इलाज करने से पहले उनकी रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करना कितना आवश्यक है।

 

“लव योर हार्ट – प्रिवेंट बिफोर डैमेज” का संदेश यह है कि स्वस्थ दिल के लिए सही जानकारी और सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।

About ATN-Editor

Check Also

मोटापे को करोगे नजर अंदाज, झोलन पड़ेगा बीमारियां-डीसीपी क्राइम*  

मोटापा आज देश नहीं दुनिया भर में लोगों को बीमार कर रहा है _इससे होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *