Breaking News

देश के भविष्य को कर रहा है मजबूत लखनऊ बाथम वैश्य समाज

 

 

  1. बाथम वैश्य सभा लखनऊ द्वाराबे टी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गतअ मौसी रोड स्थित सर्व सेवा प्राथमिक विद्यालय    में अध्ययनरत 100 बच्चे छात्र-छात्राओं को उनके पठन-पाठन उपयोग की आने वाली सामग्री वितरित कर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। प्रत्येक बच्चे को स्कूल बैग, हिंदी, इंग्लिश,गणित,ग्राफ्ट, आर्ट लेखन कॉपियां ,पेंसिल, रबड़, कटर ,स्केल लंच बॉक्स , आर्ट,पेंसिल बॉक्स, कलर बॉक्स, पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। उपरांत

सभी बच्चों एवं स्टाफ अध्यापको को स्वल्पाहार कराया गया।

 

इस अवसर पर सभा के मुख्य संरक्षक हरसन लाल गुप्ता ने बाथम सभा लखनऊ को नेक कार्य हेतु बधाई दी। अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया की बाथम समाज लखनऊ पिछले कई वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर कार्य कर रहा है।

महामंत्री मनीष गुप्ता ने सभी बच्चों को पौधे लगाने से क्या लाभ मिलते है बच्चों को समझाया। सुभाष गुप्ता ने माता पिता की सेवा करने की बात कही। नवरत्न गुप्ता, सुधीर ,विकास गुप्ता ने अपने आस पास साफ सफाई, पानी बचाने की प्रेरणा बच्चों को दी।पुनीत अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष पियूष गुप्ता ,संजय गुप्ता, विकास ,नवरत्न लाल,बंजुल गुप्ता,सुधीर गुप्ता, महिला सभा अध्यक्ष रानी गुप्ता बाथम सखी सोसायटी की अध्यक्ष लता गुप्ता

पदाधिकारी श्रीमती पिंकी गुप्ता, रजनी गुप्ता, उन्नति एवं रामू सहित महिला सभा बाथम सभा के सभी इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

HCLSoftware Hosts AI Bootcamp for Uttar Pradesh Government

Officials to Enhance Citizen-Centric Services Lucknow, India, August 31, 2024 – HCLSoftware, a global software …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *