“यह केंद्र, ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया के सहयोग से संचालित होगा और पशु जन्म नियंत्रण (ABC) के कार्य में लगे हुए पशु चिकित्सकों, सहायक पशु चिकित्सकों, पशु-देखभालकर्ताओं तथा पशु कल्याण संगठनों के लिए, समर्पित प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।”
लखनऊ, उत्तर प्रदेश (6 अक्टूबर 2025): दयालुतापूर्ण और प्रभावी तरीके से आवारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन की दिशा में अहम कदम उठाते हुए, लखनऊ नगर निगम और ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया (पूर्व में ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल इंडिया) ने जारहरा, लखनऊ में देश का पहला सार्वजनिक और व्यापक पशु जन्म नियंत्रण (Animal Birth Control – ABC) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
लखनऊ में स्थापित यह अपनी तरह का पहला केंद्र देशभर के पशु चिकित्सकों, सहायक चिकित्सकों, पशु-देखभालकर्ताओं और पशु कल्याण संगठनों के लिए एक प्रशिक्षण स्थल होगा — चाहे वे पहले से स्ट्रीट डॉग- पशु जन्म नियंत्रण कार्य में लगे हों या इसे शुरू करने की तैयारी कर रहे हों। जहाँ मौजूदा कार्यक्रम अधिकतर केवल पशु जन्म नियंत्रण (ABC) की शल्यक्रियात्मक (सर्जिकल) प्रक्रियाओं पर केंद्रित रहते हैं, वहीं यह केंद्र देश का पहला केन्द्र होगा जो पशु जन्म नियंत्रण (ABC) के सभी पहलुओं पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यहाँ 15-दिवसीय मॉड्यूल्स के अंतर्गत प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण मिलेगा। पाठ्यक्रम में दयालु तरीके से कुत्तों को पकड़ने की विधि, ऑपरेशन-पूर्व स्वास्थ्य जांच, एनेस्थीसिया प्रोटोकॉल, नसबंदी की तकनीक और ऑपरेशन के बाद की देखभाल जैसी ज़रूरी प्रक्रियाएँ शामिल होंगी। इसके साथ ही, प्रतिभागियों को केनल प्रबंधन, डेटा रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग, निगरानी एवं कानूनी अनुपालन के पहलुओं पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा समुदाय से संवाद और सहभागिता की रणनीतियाँ सिखाना होगा, ताकि पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्य न केवल तकनीकी रूप से सही बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी प्रभावी और दयालुतापूर्ण तरीके से आगे बढ़ सके।
माननीय उच्चतम न्यायालय के अगस्त 2025 के निर्णय ने यह स्पष्ट किया था कि पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्यक्रम आवारा कुत्तों के प्रबंधन की समग्र रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसी संदर्भ में लखनऊ में स्थापित यह नया केंद्र एक समयोचित और अत्यंत आवश्यक पहल के रूप में सामने आया है। यह न केवल क्षमता निर्माण के प्रयासों को मज़बूत करेगा बल्कि दयालुतापूर्ण दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देगा और सुनिश्चित करेगा कि देशभर में पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्यक्रम पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप, कानूनी, नैतिक, प्रभावी और मानकीकृत तरीके से संचालित हों।
तीन वर्षीय इस समझौते (MoU) के तहत ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया, विशेषज्ञों द्वारा संचालित मॉड्यूल्स के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करेगा और संचालित करेगा, जबकि लखनऊ नगर निगम आवश्यक ढाँचा, वाहन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।
डॉ. पियूष पटेल, निदेशक, कंपेनियन एनिमल्स एंड एंगेजमेंट टीम, ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया ने कहा: पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्यक्रम भारत में आवारा कुत्तों की आबादी को सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से प्रबंधित करने की कुंजी है — यह न केवल लोगों बल्कि उन कुत्तों के हित में भी है जो उनके साथ रहते हैं। लखनऊ केंद्र प्रतिभागियों को ऐसा व्यावहारिक और प्रत्यक्ष प्रशिक्षण देगा, जो केवल नसबंदी सर्जरी तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इस काम को दयालुतापूर्ण दृष्टिकोण और उच्चतम मानकों के साथ करने पर केंद्रित होगा। हमारी आशा है कि यह केंद्र देशभर की टीमों के लिए सीखने और अनुभव साझा करने का स्थान बने, ताकि वे नई क्षमताएँ और ज्ञान अपने शहरों और कस्बों में ले जाकर उच्च गुणवत्ता वाले पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्यक्रम चला सकें और इंसानों व स्ट्रीट डॉग्स के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा दे सकें।”
डॉ. अभिनव वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी, लखनऊ नगर निगम ने कहा: “यह प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में दयालुतापूर्ण, प्रभावी और सुव्यवस्थित स्ट्रीट डॉग प्रबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कुशल पेशेवरों को तैयार करने में मदद करेगा और सुनिश्चित करेगा कि पशु जन्म नियंत्रण (ABC) कार्यक्रम सर्वोच्च पशु कल्याण मानकों के अनुरूप संचालित हों।”