संसद में अशोभनीय टिप्पणी के लिए महासंग्राम यात्रा पर श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत
दिनांक राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत एवं अन्य 10 क्षत्रिय संगठनों की समन्वय बैठक प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित की गई सर्व संगठन क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज के आहवान पर दिनांक 8 अप्रैल 2025को प्रातः 10:00 बजे 1090 चौराहा गोमती नगर लखनऊ महासंग्राम यात्रा प्रारंभ होगी l
- विगत दिनों संसद सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा एक बेहद अशोभनीय टिप्पणी भारत के शूरवीर महापुरुष महाराणा सांगा पर की गई जिनको गद्दार और उनके मानने वालों को गद्दार की औलाद शब्द का इस्तेमाल किया गया l संसद की गरिमा को तार तार करने देश की अस्मिता को गाली देने और देश की भावनाओं को आहत करने वाले एवं देश की गरिमा को विखंडित करने वाले अविवेकीके बयान से पूरा देश आंदोलित है l इस देश के इतिहास में राणा सांगा का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने तमाम युद्ध लड़े और उसमें विजय श्री प्राप्त किया जिनकी बदौलत लंबे अरसे तक मुगल आक्रांताओं से देश बचा रहा इस घटना से पूरा देश हतप्रभ है
इस महासंग्राम यात्रा के माध्यम से हम सभी उक्त देशद्रोही सांसद रामजीलाल सुमनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे l
उदय भानु सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत।