चारबाग APCM रोड पर लेबर कोर्ट मे मनाया गया 1 मई मजदूर दिवस! शिकागो के अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि सभी ट्रेड यूनियन और सामाजिक कार्यकर्ता ने लिया भाग 8 घंटा काम 8 घंटा आराम 8 घंटा मनोरंजन संपूर्ण मानव जाति का मूल अधिकार 1886 में आज के दिन 1 मई को यह कानून बना था आज की मौजूदा सरकार काम को 12 घंटे करने पर आमादा है। इस सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी साथियों ने कड़ी निंदा की और एक साथ लाल बंग होने की शपथ ली भवन निर्माण एवं अन्य असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन और मजदूर एकता जिंदाबाद ।
