Breaking News

डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मेदांता का मेडिकल कैम्प

डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इंस्टीटृयूट ऑफ इंनीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ एवम मेदांता अस्पताल लखनऊ, के सहयोग से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कृत्रिम अंग और पुनर्वास केंद्र, डीएसएमएनआरयू में किया गया।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह मुख्य अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि के साथ रोहित सिंह, कुलसचिव, डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, इंस्टीटृयूट ऑफ इंनीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ निदेशक प्रो चंद्र कुमार दीक्षित, तथा मेदांता अस्पताल के चिकित्सक, डा अनिल चौधरी, डा शशांक शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात, कुलपति महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए, मेदांता अस्पताल, चिकिसकों और संस्थान के शिक्षकों को शिविर आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना दी, तथा छात्रहित से जुड़े कार्यक्रम समय समय पर आयोजित कराने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तत्पश्चात, विश्विद्यालय कुलसचिव श्री सिंह ने मेदांता अस्पताल, चिकित्सा टीम और संस्थान के शिक्षकों को चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी। तत्पश्चात, प्रो दीक्षित ने मुख्य अतिथि और कुलसचिव श्री सिंह का शिविर में आने के लिए आभार व्यक्त किया और मेदांता अस्पताल और चिकित्सकों को शुभकामना दी और बताया कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम होने से छात्रों की अच्छी सेहत के लिए मिलने वाला परामर्श लाभकारी होता है। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि, कुलसचिव श्री सिंह, और निदेशक प्रो दीक्षित ने संस्थान के शिक्षकों के साथ चिकित्सा जांच करवाया। तत्पश्चात, संस्थान की शिक्षिका डा अर्चना अवस्थी ने मुख्य अतिथि, कुलसचिव महोदय, निदेशक प्रो दीक्षित और मेदांता अस्पताल के चिकित्सको का चिकित्सा शिविर में आने के लिए धन्यवाद किया, तथा निदेशक प्रो दीक्षित का आयोजन में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात, संस्थान और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, कर्मचारीगण और छात्रों ने चिकित्सा जांच में भाग लिया।
चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में संस्थान के शिक्षकों डा अर्चना अवस्थी, डा राकेश वर्मा, डा अंजनी कुमार पांडेय, डा शेखर यादव, डा विवेकानंद शुक्ला, श्री अनिल गौर, डा आकाश सिंह, डा हरेंद्र वर्मा और श्री विकास चौबे एवम मेदांता से नर्सिंग स्टाफ प्रियंका सिंह, प्रिया तिवारी और एडमिन सौम्य तिवारी मुख्य भूमिका में उपस्थित रहे। यह चिकित्सा शिविर दो दिनों 16 और 18 जनवरी तक चलेगा।

 

About ATN-Editor

Check Also

उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० में कार्यरत  शैलेन्द्र सिंह, खलासी की जन्मतिथि में हेराफेरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

  लखनऊ: उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० में कार्यरत  शैलेन्द्र सिंह, खलासी की जन्मतिथि में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *