Breaking News

मेरठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले 2024 में जीतेगी टीम इंडिया

मेरठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले 2024 में जीतेगी टीम इंडियामेरठ । 2 अगस्त,भाजपा कि मोदी सरकार द्वारा सविधान पर अपने हित मे लगातार अप्रत्यक्ष रूप से किये जा हमले के विरोध व आसन्न संकट से जनता को भाजपा से सावधान करने के लिये “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिकारी भूमि मेरठ “के ऐतिहासिक स्थल प. प्यारे लाल शर्मा स्मारक हाल मे ” सविधान बचाओ संकल्प सभा ” मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रज लाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्धिकी जी के सानिध्य, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के सयोजन मे सविधान बचाने कि सोगंध ली। प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे मे है जिसे बचाने के लिए हम लोग संघर्ष के लिए निकले है मोदी और आरएसएस बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान साजिश को कांग्रेस बेनकाब करेगी भारत का संविधान देश को जोड़ने का काम करता है बीजेपी और आरएसएस संविधान खत्म करके तानाशाही राज लागू करना चाहती है देश को सारे संविधानिक संस्थाओं पर आरएसएस अपनी विचारधारा का कब्जा चाहती है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट मे आरक्षण कि व्यवस्था नहीं, सरकारी संस्थान को बेच कर आरक्षण समाप्त किया जा रहा.। महंगाई, क़ानून व्यवस्था की आवाज उठाने पर संसद मे राहुल गाँधी जी के बाद खड़गे जी का माइक बन्द कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भी क़ानून व्यवस्था ख़राब हो चुकी।
राहुल जी कि आवज को जब सरकार लगातार दबाने का काम करती रही, तब राहुल जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर कि पदयात्रा कर भाजपा कि नींद उड़ा दी है.।
2024 मे सविधान व देश को बचाने का संकल्प लेना होगा।
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद मे 100 कार्यकर्ता कि एक टीम बनाई जायेगी जो महीने मे बीस दिन का समय देश के लिए देंगे.। अब समय आ गया है एक और इंडिया के लिए खड़ा होना होगा। अब लड़ाई इंडिया बनाम एन. डी. ए. होगा। देश मे 2024 मे मोहब्बत कि दुकान देश मे खुलेगी।
प्रदीप नरवाल – बीजेपी की हर साजिश को कांग्रेस बेनकाब करेगी भारत का संविधान देश को जोड़ने का काम करता है बीजेपी और आरएसएस संविधान खत्म करके तानाशाही राज लागू करना चाहती है देश को सारे संवैधानिक संस्थाओं पर आरएसएस अपनी विचारधारा का कब्जा चाहती है कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी हाल पर संविधान पर हमला बर्दास्त नही करेगा। देश मे कही मणिपुर, कही मेवात जल रहा है।
खड़गे जी के पीछे पुरे देश का दलित, पिछड़ा व मुस्लिम उनके साथ खड़ा है। उनके नेतृत्व मे हिमाचल व कर्नाटक जीत कर देश कि जनता ने कांग्रेस के साथ खड़े होने का सन्देश दे दिया है, खड़गे जी राहुल गाँधी जी, प्रियका गाँधी जी के नेतृत्व मे इंडिया जीतेगा।
नसीमुद्दीन सिद्धिकी – बीजेपी अंग्रेजो की नीति पर चल रही है फूट डालो राज करो उन्हें पता है देश का संविधान जब तक है तब तक हम देश को हम तोड़ नहीं सकते इसी लिए संविधान पर हमला किया जा रहा है। भाजपा सारे सरकारी संस्थान बेच का आरक्षण समाप्त करने का काम कर रही। भाजपा राम राज कि बात करती है मणिपुर मे देश कि बेटिओं के साथ हो रहा है, लेकिन मोदी जी सुप्रीम कोर्ट कि टिप्पणी के बाद भी चुपी साधे हुये है लोग सरेआम मोदी योगी को वोट देने कि कहते हुये तीन मुस्लिम को गोली मार दी, लेकिन सरकार चुप रहती है।उन्होंने ने गणेश वंदना भी कि।
प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदीप नरवाल जी प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्धिकी जी शामिल हुए कार्यक्रम मे हजारों कांग्रेस कार्यकर्तो के शामिल होने से शीर्ष नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और जाहिद अंसारी की पीठ थपथाई कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दे मातरम् से हुआ कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा जी और प्रदेश सचिव नसीम खान जी ने संयुक्त रूप से किया धन्यवाद भाषण महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने दिया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कांग्रेस नेता पंडित प्रवीण वसिष्ठ ने प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल,पश्चिम अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्धिकी को चांदी का मुकट पहनाकर स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी से मेरठ दक्षिण के चुनाव लडे ओमदत्त त्यागी बीएसपी जिला प्रभारी रहे पियूष गौतम बीएसपी विधानसभा सचिव वीरेंद्र जाटव पारदीप रजपुरा राजा जाटव के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से युनुस चौधरी मिथुन त्यागी अभिषेक गोयल राकेश शर्मा प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,सलीम खान रंजन शर्मा महेंद्र शर्मा,चमन सिंह जाटव धूम सिंह गुर्जर यूसुफ कुरैशी अश्वनि जाटव कृष्ण कुमार किशनी सतीश शर्मा अस्वानी जाटव बबिता गुर्जर सैय्यद रिहानुद्दीन शहजाद शेख अनिल प्रमुख अजय शर्मा अनिल शर्मा रुस्तम प्रधान हेमंत प्रधान दिनेश उपाध्याय इकरामुद्दीन अंसारी आस मोहमद डा जाहिद वाहिद राजेन्द्र जाटव आतिफ मंसूरी इमरान अख्तर अनिल प्रमुख जुनैद अल्तमस त्यागी सुमित विकल दुष्यंत सागर सलीम पठान विनोद सोनकर बदरुद्दीन सिद्धिकी मोनिन्दर सूद वाल्मीकि मतीन रजी तरुण शर्मा आस मोहमद अंसारी शकील लंबरदार शकील सुकपाल चौधरी यूसुफ अंसारी सलीम अख्तर यशपाल सिंह मंजीत कोछड़ कमल जायसवाल अभिमन्यु त्यागी कामेश रतन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

यूपी में उपचुनाव अधिसूचना, मतदान 13 नवम्बर को तथा मतगणना 23 नवम्बर को

उ0प्र0 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 हेतु कार्यक्रम नियत निर्वाचन की अधिसूचना 18 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *