मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के पुनर्निर्मित सर पदमपत सिंघानिया ऑडिटोरियम का भव्य उद्घाटन चैम्बर की चीफ पैट्रन सुशीला देवी सिंघानिया जी द्वारा किया गया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ऑडिटोरियम, उद्योग एवं व्यापार ,कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई ऊंचाई देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसमें लगभग 350 व्यक्तियों के बैठने की आरामदायक व्यवस्था की गई है, जिससे दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही, 19*8 आकार की एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जो कानपुर में पहली बार स्थापित की गई है। यह स्क्रीन न केवल उच्च गुणवत्ता वाली विजुअल सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इसे विभिन्न उद्योग, व्यापार सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक आयोजनों के लिए भी उपयुक्त बनाएगी।
साउंड और लाइटिंग के लिए अत्याधुनिक इन-हाउस तथा जेनरेटर बैकअप की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे हर प्रस्तुति और कार्यक्रम को शानदार रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा। साथ ही, ऑडिटोरियम में उच्च गुणवत्ता वाली कार्पेट फ्लोरिंग की गई है, जिससे इसकी खूबसूरती और सुविधा दोनों में वृद्धि होगी।
पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड (AC) इस ऑडिटोरियम में दर्शकों को एक आरामदायक अनुभव मिलेगा, जिससे वे बिना किसी असुविधा के उद्योग, व्यापार, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे। यह ऑडिटोरियम शहर के व्यापारियों, कलाकारों और आयोजकों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा, जिससे कानपुर की व्यापारिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को और भी अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर चैम्बर के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानिया, वर्षा सिंघानिया, डॉ प्रिया अब्राहम, प्रोफेसर, सी.एम.सी वेल्लोर, डॉ मनिंदर अग्रवाल, डायरेक्टर आई.आई.टी, कानपुर, पार्थो प्रतिम कर, संजीव झुनझुनवाला, ए. के. सराओगी, अतुल कनोडिया, डॉ. जे.एन. गुप्ता, अनिल अग्रवाल एवं महेंद्र मोदी, सचिव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।