Breaking News

बबल्स के पहले टॉय स्टोर का मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया शुभारम्भ

इंदिरा नगर स्थित शालीमार चौराहे पर खुला बबल्स का पहला टॉय स्टोर।

जे ए सिद्दीकी

 

लखनऊ। बच्चे हमारे देश का भविष्य है। यें बातें खिलौने और स्टेशनरी के नए स्टोर बबल्स का उद्घाटन करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इंदिरा नगर के शालीमार चौराहे पर कही।

श्री अंसारी ने कहा कि बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए तमाम तरीके के खिलौने उपलब्ध है ये पहल सराहनीय है। इस बात का अंदाज़ा बच्चो की खुशी देख कर लगाया जा सकता है। मंत्री जी ने स्टोर के ओनर ज़ुहैब उस्मानी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बब्ल्स की फ्रेंचाइजी प्रदेश के अलग-अलग ज़िलो मे खोलिए जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर के साथ साथ उन्हे नई दिशा मिल सके।

शोरूम के ओनर ज़ुहैब उस्मानी ने बताया कि हमारे बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौने स्टेशनरी एवम् नव जात बच्चो के समानो की तमाम वैरायटी उप्लब्ध हैं।जिसमें मुख्य रूप से बैग्स,टिफ़िन बॉटल,सॉफ्ट टु वायज, शिक्षा के खिलौने,कार, बाइक, बार्बी डॉल्स, हॉट व्हील कार उप्लब्ध है।
श्री उस्मानी ने बताया कि बच्चे सभी की पसंद होते हैं। पेरेंट्स हो या ग्रैंड पैरेंट्स सभी लोग अपने बच्चों को खुश रखने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं और उसकी खुशी के लिए एक खिलौने से ज्यादा बेहतर क्या होगा जब बच्चा एक साल का होता है तो उसे एजुकेशनल टॉयज से परिचय कराना बहुत जरूरी होता है यह खिलौने उसे अक्षर,नंबर, शेप्स और रंगों के बारे में सिखाते हैं। इसके साथ ही स्टेशनरी की वस्तुएं छात्र और छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी वस्तुएं होती हैं। उन्होंने कहा कि यह बबल्स चेन का पहला स्टोर है। आने वाले समय में प्रदेश के कई क्षेत्रो में बबल्स का अन्य स्टोर खोलने का लक्ष्य है। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री अनस उस्मानी, इरम कॉलेज के निदेशक बज़्मी यूनुस, वरिष्ठ पत्रकार मसूद हसन, मो कामरान, अब्दुल वहीद, अज़ीज सिद्दिकी, परवेज अख्तर, संजय सिंह, जुबेर अहमद, अरविंद सिंह, नजम हसन, तौसीफ हुसैन, मुर्तज़ा अली, हसीब हैदर उस्मानी,कुदरत उल्ला खान,मोहम्मद अली साहिल,आसिफ किदवई, सैफ़रिन आर्ट्स से शादाब, मोहम्मद शोएब,सैफ़, वामिक किदवई, भानु प्रताप सिंह, अमरजीत, मो नबील,अदनान अली, अवधेश, अनवर आलम, सहित शहर के तमाम सम्मानित अतिथिगण मौजूद थे।

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *