बहराइचlनगर के शेखय्यापुरा स्थित हरमैन माडर्न जू हाई स्कूल की ओर से कर्नीवल स्पेशल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि मारिया शाह विधायक मटेरा , स्कूल प्रबंधक इश्तियाक अली तथा स्कूल अध्यक्ष मो अब्दुल्ला ने किया। विधालय के डायरेक्टर मो० मशकूर ने बताया कि कार्यक्रम मे नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश गीत ,तारा ,रम पम पम सांग, लाल टमाटर बड़े मज़ेदार,मा बाप बड़े अनमोल ,मन सुजा , छोटा बच्चा आदि एक्शन सांग तथा कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किएl स्कूल के जूनियर कक्षा के बच्चों ने चाट चाउमिंग, पानी पूरी,गाजर का हलवा,पेटीज़ कीम बंद,बैलून, कैंडी,मटर पापड़,छोला पुलाव,काफी, रिंग फेकना,निशाना लगाना,आदि के स्टाल लगाए तथा सांइस के माडल चन्दयान, सोलर सिस्टम, कार्यक्रम का संचालन मिस कुलसूम ने कियाlइस अवसर पर बच्चों ने एक दर्जन स्टाल भी लगाए।इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन, डा फैसल,मो यासिर, अकरम सईद, मो कासिम जियाउद्दीन,असद परवेज़,अनुज मिश्रा ,अब्दुलाह,परवेज प्रिंस,वसीम,अनवार अहमद तोहीद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफरुल्लाह खान बंटी, तारिक खान राष्ट्रीय प्रवक्ता, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला, पूर्व सभासद रईस अहमद एवं रेशमा मैडम ने संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया।प्रधानाचार्य पुरमुज़ी बेगम,राहिला निज़ाम स्कूल स्टाफ इकराम सर, शहला मिस, अजरा मिस,लवी मिस,शाइस्ता मिस, शबीना मिस,अलफिशा, मिस, मिस,इकरा मिस,सना मिस,शबीना मिस,दरक्खशा मिस,फाइज़ा मिस,सानिया मिस, फिरोज सर,असिफ सर, आदिल खान, फारिया शादाब व लुबना खान आदि अभिभावक मोजूद रहे