मेरठ । निजी अस्पतालों द्वारा उपचार के नाम पर किए जा रहे मरीज व उनके स्वजनों के उत्पीड़न के विरोध में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार की दोपहर से कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया।
विधायक ने कहा कि निजी अस्पतालों में नियमित निगरानी करने व मानकों का पालन करने और मरीज के अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया गया है। विधायक ने कहा की मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
अतुल प्रधान ने कहा कि गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा अस्पताल में हर स्तर पर मानक का उल्लंघन कर मरीज से उपचार के नाम पर लूट की जा रही है। अनशन में विभिन्न संगठनों के तमाम लोग समर्थन देने के लिए अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं