Breaking News

माता जी संतोष रानी जी की प्रथम पुण्यतिथि एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर गऊ माता की सेवा

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा अपने दिए गए वचन के अनुसार माता जी संतोष रानी जी की प्रथम पुण्यतिथि एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर गऊ माता की सेवा हेतु कान्हा उपवन गौशाला, परतापुर पहुंचे।

 

गौशाला पहुंचकर भाजपा नेता विनीत शारदा ने वहां की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और गऊ माता की सेवा में स्वयं भागीदारी निभाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से उस स्थान का दौरा किया जहां से गऊ माता को पानी पिलाया जाता है। उन्होंने विधिपूर्वक उस पानी का आचमन किया और पाया कि पानी की गुणवत्ता में कुछ कमियां हैं। इस संबंध में उन्होंने गौशाला प्रबंधन से तुरंत आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए ताकि गऊ माता को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक पानी उपलब्ध हो सके साथ ही विनीत शारदा ने गाय माता को जो भोजन दिया जाता है उसमे भी कमी पाई सूखा चारा गाय मातायो को दिया जा रहा है यह अनुचित है! अभी कम से कम 40 कूलर ओर लगने की जरूरत है साथ ही साफ सफाई ओर दवाइयां हर समय उपलब्ध हो इसकी चिन्ता करने की नगर आयुक्त और उनकी टीम को अभी जरूरत है

विनीत शारदा ने कहा पहले से काफी अच्छा कार्य हुआ है इसके लिए में दिल से धन्यवाद करता हूं!

विनीत शारदा ने बोला देश के प्रधानमंत्री जी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी गाय माता को राष्ट्र माता के दर्जे दिलाने की चिंता कर रहे है हमें भी अपना आचरण सही करने की जरूरत है

आज अपनी मां की प्रथम पुण्य तिथि और अपने जन्म दिवस के अवसर पर गौ मतायो की सेवा करके बहुत संतुष्टि प्राप्त हुई

विनीत शारदा ने हरा चारा , केले ,गुड , मिष्ठान खिला कर ओर तिलक लगाकर गाय माता का सम्मान किया ।

 

 

विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि गऊ माता की सेवा और संरक्षण केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार और संसाधनों की उपलब्धता हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

आज के इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री अभय कुमार ,क्षेत्रीय मंत्री इन्द्रपाल बजरंगी,जिला महामंत्री हरीश चौधरी वेश्या सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अपनी टीम के साथ विनीत अग्रवाल शारदा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

About ATN-Editor

Check Also

मुख्यमंत्री  योगी आदि आदित्य नाथ को मिलकर मन्दिर शिलान्यास समारोह में आने का निमन्त्रण दिया-विनित अग्रवाल शारदा ने

लख़नऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनीत शारदा नें की मुलाक़ात, दिया निमत्रण आज लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *