Breaking News
नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल, संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एमओयू सम्पादित

नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल, संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एमओयू

 

 

नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल, संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एमओयू

 

 

लाभार्थियों को अनुमन्य अनुदान भी पोर्टल के माध्यम से डी०बी०टी० द्वारा पारदर्शी एवं त्वरित गति से होगा

– धर्मपाल सिंह

 

लखनऊ: 06 अक्टूबर, 2025

 

उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल तैयार करने एवं उसके संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एम०ओ०यू० सम्पादित किया गया। यह द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान राकेश कुमार मिश्र, दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास विभाग एवं मिशन निदेशक, नन्दबाबा दुग्ध मिशन तथा इण्डियन बैंक के जोनल मैनेजर पंकज कुमार सिंह के मध्य सम्पादित किया गया।

इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन का पोर्टल तैयार होने से मिशन की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, प्राप्त आवेदन पत्रों से प्रत्येक जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन तथा लाभार्थियों को अनुदान पोर्टल से डी०बी०टी० के माध्यम से का भुगतान सम्भव होगा।

पोर्टल से पारदर्शी व्यवस्था कि अन्तर्गत आवेदन, चयन तथा की अनुदान की धनराशि त्वारित गति से अवमुक्त करने में सहायता मिलेगी तथा डिजीटल इण्डिया का सपना साकार होगा।

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में नन्दबाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं यथा नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों से आवेदन पत्र नन्दबाबा दुग्ध मिशन के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया गया है तथा प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के पश्चात ई-लाटरी के माध्यम से पोर्टल पर ही लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थियों को अनुमन्य अनुदान भी पोर्टल के माध्यम से डी०बी०टी० द्वारा पारदर्शी एवं त्वरित गति से किया जा सकेगा।

नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल का निर्माण इण्डियन बैंक, शाखा हजरतगंज, लखनऊ के द्वारा निःशुल्क किया गया है तथा इस पोर्टल के संचालन में तकनीकी सहायता एवं रख-रखाव इण्डियन बैंक द्वारा आगामी 03 वर्षों तक निःशुल्क किया जायेगा। इण्डियन बैंक की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, सुधीर कुमार गुप्ता, जोनल मैनेजर, ब्रान्च मैनेजर, हजरतगंज शाखा, प्रबन्धक सागर गुप्ता, प्रबन्धक आई०टी० पूजा वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शासन एवं दुग्ध विकास विभाग की ओर से

मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, उ०प्र० शासन, वैभव श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक, पी०सी०डी०एफ० लि० देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव, पशुधन विभाग, राम सहाय यादव, विशेष सचिव, दुग्ध विकास विभाग, उ०प्र० शासन, रामआसरे राम, संयुक्त सचिव, दुग्ध विकास विभाग, उ०प्र० शासन तथा नन्दबाबा दुग्ध मिशन से श्री संजय कुमार सिन्हा, मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक, श्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी एवं सहायक निदेशक एवं श्री विजय बहादुर, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक निदेशक (प्रशासन) उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सहकारी व्यवसाय मॉडल में नवाचार”

  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2025 पर “सहकारी व्यवसाय मॉडल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *