Breaking News

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी के मध्य 100 बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाने के लिए एमओयू साइन

बस स्टेशन पर 100 वाटर कूलर लगने के उपरांत यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। बीपीसीएल द्वारा यह कार्यवाही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उत्तरदायित्व के अंतर्गत की गई है। उक्त वाटर कूलर 80ली0 पानी की क्षमता के होंगे। एमओयू साइन होने के पूर्व बीपीसीएल द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया कि उनके द्वारा भारत वर्ष में कहाँ-कहाँ पर क्या-क्या कार्य किया जा रहे हैं।
उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी बीपीसीएल परिवहन निगम के साथ जुड़कर अन्य क्षेत्र में कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि मै0 बीपीसीएल द्वारा परिवहन निगम में डीजल आपूर्ति का कार्य अन्य कंपनियों के साथ-साथ प्रारंभ किया गया है।

एमओयू हस्ताक्षरित करते समय परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद तथा सभी प्रधान प्रबंधक उपस्थित थे।
भारत पैट्रोलियम की तरफ से राहुल टंडन बिजनेस हेड मनोज मेनन सीजीएम मार्केटिंग संजय कड़गांवकर सीजीएम सेल्स प्रशांत मोहन झा स्टेट हेड यूपी उपस्थित थे।

About ATN-Editor

Check Also

यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उदघाटन

    यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ने लखनऊ में यूईआई 2024 (यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *