बस स्टेशन पर 100 वाटर कूलर लगने के उपरांत यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। बीपीसीएल द्वारा यह कार्यवाही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उत्तरदायित्व के अंतर्गत की गई है। उक्त वाटर कूलर 80ली0 पानी की क्षमता के होंगे। एमओयू साइन होने के पूर्व बीपीसीएल द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया कि उनके द्वारा भारत वर्ष में कहाँ-कहाँ पर क्या-क्या कार्य किया जा रहे हैं।
उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी बीपीसीएल परिवहन निगम के साथ जुड़कर अन्य क्षेत्र में कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि मै0 बीपीसीएल द्वारा परिवहन निगम में डीजल आपूर्ति का कार्य अन्य कंपनियों के साथ-साथ प्रारंभ किया गया है।
एमओयू हस्ताक्षरित करते समय परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद तथा सभी प्रधान प्रबंधक उपस्थित थे।
भारत पैट्रोलियम की तरफ से राहुल टंडन बिजनेस हेड मनोज मेनन सीजीएम मार्केटिंग संजय कड़गांवकर सीजीएम सेल्स प्रशांत मोहन झा स्टेट हेड यूपी उपस्थित थे।
AnyTime News