Breaking News

अदब कल्चर एंड वेलफेयर व पीपल छांव की जानिब से मुशायरा का आयोजन, नामवर शायरों की शिरकत

*”बादशाहों का इंतजार करें इतनी फुर्सत कहां फकीरों को”*

 

अदब कल्चर एंड वेलफेयर व पीपल छांव की जानिब से मुशायरा का आयोजन, नामवर शायरों की शिरकत

लखनऊ। जून 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि मुनव्वर राना सिर्फ शायरी नहीं करते थे बल्कि देश और समाज की सच्चाई को बयां करते थे। मुनव्वर राना इस देश की आवाज हैं, जहां लोग एक दूसरे के धर्म जाति या भाषा से पहले इंसानियत को पहचानते थे। लेकिन आज मौजूदा सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया है, जहां साहित्य, सवाल, संवेदना सबको चुप कराया जा रहा है या देशद्रोही कहा जा रहा है।

वह यहां अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से मुनव्वर राना की याद में अटल कन्वेंशन सेंटर हॉल में आयोजित मुशायरा व कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की कोशिशों को सराहते हुए सुमैया राना और सईद हाशमी को मुबारकबाद पेश की और कहा कि यह सिलसिला जारी रहना चाहिए।

मुशायरा का बाजाब्ता आगाज शरफ नानपारवी की नात पाक से हुआ जबकि शमा रोशन शेख तारिक ने की। मुशायरा आधी रात तक पूरे शबाब के साथ जारी रहा।

मुशायरा के पसंदीदा शेर पेश-ए-खिदमत हैं:

शरफ नानपारवी:

मेरे दिल में तेरा सुरूर हो,

मेरा हमसफ़र तेरा नूर हो।

मेरी बंदगी को कबूल कर,

मेरे आईने को निखार दे।।

शबीना अदीब:

जी खानदानी रईस हैं मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना,

तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है।

 

चांद देवबंदी:

गले मिलते हैं सजदों से,

दुआ से बात करते हैं।

सुना है रात के आंसू,

खुदा से बात करते हैं।।

आयशा अय्यूब:

मोहब्बत ओहब्बत अमां जाइए,

ये औरत की नजरे हैं सब जानती,

शराफत वराफत अमां जाइए।।

बिलाल सहारनपुरी:

सूखे फूलों में नए रंग की खुशबू भर के,

शायरी में नए उसलूब उजागर करके।

सो गया वह कमरे में शेर ओ सुखन का सूरज,

अनगिनत चांद सितारों को मुनव्वर करके।।

मनिका दुबे:

दिल से सुहानी याद का साया नहीं गया,

क्यूं राब्ता किसी से निभाया नहीं गया।

दी आपने कसम थी आपकी बस इसलिए

आंखों से एक आंसू भी बहाया नहीं गया।।

नवाज देवबंदी:

एक आंखों के पास है, एक आंखों से दूर है।

बेटा हीरा होता है, और बेटी कोहिनूर।।

 

इसके अलावा तारा इकबाल, हिना रिजवी हैदर, सौरभ जायसवाल, जावेद कमर, आयशा अयूब, राजवीर सिंह राज आदि ने अपने खूबसूरत कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले मुशायरा की कोऑर्डिनेटर सुमैया राणा ने शानदार इस्तकबालिया पेश किया। इस दौरान सोसाइटी की जानिब से मेहमानों और गणमान्य अतिथियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से पूर्व मंत्री शकील नदवी, महिला सभा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, मोहम्मद हारून अफगार, डॉ. मुशीर अहमद खान, मौलाना एजाज़ नदवी, कुदसिया ज़हरा रिजवी, डॉ. फैसल खान, तौसीफुर्रहमान, वासिफ सिद्दीकी, वारिशा, इरशाद कमर चेयरमैन फतेहपुर बाराबंकी, कारी रज़ीउद्दीन सिद्दीकी, कारी शम्सुल अज़्हा, मौलाना फहीम समेत शहर की प्रमुख शख्सियतों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तारिक सिद्दीकी ने की जबकि संचालन डॉ. हिलाल बदायूंनी ने किया। आखिर में कन्वीनर मुशायरा सईद हाशमी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

About ATN-Editor

Check Also

अल्लामा ज़ीशान हैदर जवादी और रईसुल वाएज़ीन मौलाना सैयद कर्रार हुसैन की याद में सेमिनार

तंज़ीमुल मकातिब हॉल में अल्लामा ज़ीशान हैदर जवादी और रईसुल वाएज़ीन मौलाना सैयद कर्रार हुसैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *