वैश्य व्यापारी समाज के महान पूर्वजों की गौरवशाली परंपरा से प्राप्त संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए परोपकार, सेवा और कमजोर एवं निर्बल वर्ग के उत्थान में समर्पित ” वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन” “वाया” द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉनक्लेव में प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी एवं वैश्य समाज से जुड़े प्रयागराज के 60 सदस्यों के साथ सम्मिलित हुआ।
देश के बड़े व्यापारिक एवं सामाजिक घरानों, उद्यमियों की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जनपदों के वैश्य समाज के निर्बल वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक ठेला, सहायता राशि के रूप में चेक आदि प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम संवेदना, सहयोग, सशक्तिकरण और सामूहिकता का संगम है!
“वाया” की स्थापना समाज को सशक्त बनाने के साथ ही समर्थ बनाने के संकल्प पर आधारित है!
इस अवसर पर महेश गुप्ता केंट आरओ सिस्टम, मनोहर लाल अग्रवाल हल्दीराम ग्रुप, नन्द किशोर अग्रवाल क्रिस्टल ग्रुप, राजेश गुप्ता मल्टी कलर स्टील्स ग्रुप, सुरेश गर्ग जी निराला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, विनीत गुप्ता लोहिया ग्रुप, अजय सिंघल जी ओम लॉजिस्टिक ग्रुप, एस एस अग्रवाल जी कॉन्टिनेंटल मिलकोस इंडिया लिमिटेड, श्री सुनील गोयल जी, श्री धर्मपाल अग्रवाल जी, श्री बसंत बंसल जी, श्री विनोद अग्रवाल जी, श्री संजय सिंघानिया जी, श्री बिपिन राम अग्रवाल जी, श्री केसी जैन जी, श्री सुशील जैन जी, सुभाष अग्रवाल जी, श्री श्रीभूषण जैन जी, प्रियंका गुप्ता जी, दीपक सिंघल जी एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
#delhi
#vaishyasamaj