मेरठ । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सदस्य सचिव, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा-निर्देश अनुसार सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 एवं टोफी(Tobacco Free Educational Institution) को लेकर शासन द्वारा दिये गये गाइडलाइन के अनुसार जनपद मे शत् प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु आशा चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मेरठ के निर्देशों का अनुपालन करने हेतु 100 स्कूलो के प्रधानाचार्यो के साथ एक अभीमुखीकरण कार्यशाला, स्वास्थ्य विभाग के तरफ से विकास भवन, कचहरी परिसर मेरठ मे आयोजित की गयी। कार्यशाला की शुरूआत उ0प्र0 वॉलेन्टरी हेल्थ एसोशिएसन लखनऊ से रिजनल कोर्डिनेटर, सुरजीत सिंह, ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन मे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को टोफी (Tobacco Free Educational Institution) के अनुसार जानकारी प्रदान की। रिजनल कोर्डिनेटर, सुरजीत सिंह प्रेेजेंटेशन के माध्यम से बताया की तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए एक स्कोर कार्ड भरना अनिवार्य है जिसमे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 गतिविधियों पर प्रधानाचार्य को अपने स्कूल का स्वयं मूल्याकंन करके 100 मे से 90 अंक लाना अनिवार्य हैं तभी विद्यालय/स्कूल तम्बाकू मुक्त घोषित होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार समस्त स्कूलो मे तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के 02 साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य है साथ ही प्रधानाचार्य को ये सुनिश्चित करना है कि समस्त शैक्षणिक संस्थानो के 100 गज की परिधि मे कोई भी तम्बाकू उत्पाद की बिक्री न हो। जिसके बाद रिजनल कोर्डिनेटर, श्री सुरजीत सिंह ने शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों को विशेष रूप से तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (TOFEI) की शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी गाइडलाइन के अनुपालन पर विशेष बल दिया और आने वाले विगत माह में सभी शिक्षण संस्थानो को तम्बाकू मुक्त करने व साइन बोर्ड लगाकर अपनी रिपोर्ट कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजने पर चर्चा की
Check Also
मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन
मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …