Breaking News

मोटापे को करोगे नजर अंदाज, झोलन पड़ेगा बीमारियां-डीसीपी क्राइम*  

मोटापा आज देश नहीं दुनिया भर में लोगों को बीमार कर रहा है _इससे होने वाली बीमारियों से लोग अनजान या यूं कहे लापरवाह रहते हैं जिसकी वजह से जब वह बड़ी मुसीबत_ में फंसते हैं तो फिर देर हो चुकी होती है। यह बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोटापा जागरूकता एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए कानपुर के डीसीपी क्राइम एस एम कासिम आबिदी ने परेड ग्राउंड पर कहीं।

श्री कासिम ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी कुछ इस तरह से होती है कि जिसमें वह अपनी बीमारियों को शुरुआती बीमारियों को नजरअंदाज करके ड्यूटी करते हैं जिसकी वजह से पुलिसकर्मी हमेशा बड़ी परेशानियों में उलझ जाते हैं इसलिए इस तरह के शिवरों की खास जरूरत है क्योंकि पुलिस लाइन में हमेशा से जांच कैंप लगाते रहते हैं लेकिन इस तरह से जांच नहीं होती है जिसका फायदा हमें जल्दी मिल सके इसलिए हम आई एम ए से अपील करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा इस तरह के जांच शिवरों का आयोजन करें।

इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि मोटापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार संवाद कर रहे हैं उन्होंने खाने के तेल में 10 फ़ीसदी की कटौती का आवाह्न किया है।

350 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने अपनी जांच से करवाई जिसमें जिसमें बॉडी मास्क इंडेक्स पर सबसे ज्यादा फोकस था जिससे लोगों को अपनी तोंद और कमर की नाप से मोटापे का एहसास हो सके।

प्रशिक्षण शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर. विकास मिश्रा, कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी चेयरमैन डॉक्टर. वीसी रस्तोगी, उपाध्यक्ष डॉक्टर. कुणाल सहाय और भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

हम कर दाताओं पे भरोसा करते है, किन्तु व्यापारियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए-सैमुएल पॉल

  मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा “जी.एस.टी. कार्यशाला” का सफल आयोजन कानपुर, 21 अगस्त, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *