Breaking News

15 फरवरी को विश्व दरियाई घोड़ा दिवस नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मनाय गया

नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में 15 फरवरी को विष्व दरियाई घोड़ा दिवस मनाया गया। इसी क्रम में प्राणि उद्यान, लखनऊ में भ्रमण करने आये विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं दर्षकांे को दरियाई घोड़े के विशय में जागरूक किया गया तथा जागरूकता कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों के मध्य प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं दर्षक दरियाई घोड़ा के विशय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्राणि उद्यान द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से आम जानमानस को वन्य जीवों एवं उनके व्यवहार के विशय में निकटता/ सरलता से जानकारी प्राप्त होने में प्राणि उद्यान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। दर्षकों तथा अध्यापकों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्राणि उद्यान प्रषासन की भूरि-भूरि प्रषंसा की।

About ATN-Editor

Check Also

भाईचारे के बन्धन को अटूट बनाये रखने की हुई विशेष दुआ

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *