Breaking News

जेही दिन राम जन्म श्रुति गवाही। तीरथ सकल कहां चलि आवही: देवमुरारी बापू*

लखनऊ। लखनऊ ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस कथा वाचक आचार्य देवमुरारी बापू ने भगवान शिव की कथा के उपरांत कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा भगवान शंकर जी ने माता पार्वती को राम कथा सुनाते हुए ब्रह्म की पहचान कराते हुए 10 लक्षण बताए तत्पश्चात यह जान गए की पार्वती जी राम कथा की अधिकारी हैं और श्री राम पर विश्वास हो गया है तो अब यह राम कथा की अधिकारी हो गई हैं इसलिए राम जन्म के अनेक कारणों में से पांच प्रमुख कारण बताते हुए निर्गुण निराकार को सगुण साकार में मृत्यु लोक पर जन्म लेने का कारण क्या था वह बताया, भगवान श्री राम अयोध्या महाराज चक्रवर्ती दशरथ जी के यहां पुत्र के रूप में जन्म लेते हैं साथ अपने तीन भाइयों का और भी जन्म होता है “राम जन्म के हेतु अनेका” इस चौपाई के साथ ही यह बताया कि पृथ्वी पर जब धर्म बढ़ता है संत महात्मा और गाय को प्रताड़ित किया जाता है तो उनकी रक्षा के लिए साक्षात परमात्मा को मनुष्य रूप में जन्म लेकर अनेक कष्ट उठाकर संत और गायों की रक्षा के लिए कष्ट सहना पड़ता है यह उपदेश दिया श्री राम ने अपने पिता दशरथ के आंगन में जन्म लेकर यह भी उपदेश दिया यदि व्यक्ति धर्म का आचरण करता है और सदैव मेरा ध्यान धर्ता है ऐसे व्यक्ति के यहां सुख समृद्धि देने के लिए मैं खुद जन्म लेता हूं और सारे संसार में उसका यश विस्तार कर देता हूं श्री राम ने माता कौशल्या को भी सम्मान दिया क्योंकि पिता से 10 गुना ज्यादा अधिकार एक पुत्र पर मां का होता है माता कौशल्या की गोद में भगवान पहुंचे और यह उपदेश दिया की प्रेम की डोरी से में बंध जाता हूं और भक्त की गोद में पहुंच जाता हूं इसलिए सच्चे प्रेम से मुझे जो याद करता है मैं उसके बंधन में हो जाता हूं। “रामही केवल प्रेम प्यारा “जान लेई जो जानन हरा” यह चौपाई भगवान श्री राम के लिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखी भगवान श्री राम,ज्यादा धन, ज्यादा रूपवान, ज्यादा वैभवशाली और ज्यादा ज्ञान से प्रसन्न नहीं होते हैं भगवान केवल प्रेम से प्रसन्न होते हैं इसलिए संत लोग भगवान से निरंतर प्रेम करते हैं और अनुराग के साथ उनके नाम का जाप करते हैं इसलिए सबसे पहले भगवान को संत लोग प्राप्त कर लेते हैं व्यक्ति के जीवन में संत जैसा स्वभाव होना चाहिए जिसका स्वभाव संत जैसा हो जाता है परमात्मा उसकी रात दिन रक्षा करते हैं कथा में भगवान श्री राम के जन्म की कथा के बाद आरती उतरी गई प्रसाद वितरण कर कथा को विश्राम दिया।

मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की धर्मपत्नी नमिता पाठक .राम लल्ला के जन्मोत्सव पर उपस्थित रही
इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा जी गौरव पांडे जी जितेश श्रीवास्तव संजय सक्सेना, श्रीमती सोनीका मिश्रा, सतपाल सिंह, पवन पांडे, निर्मल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

लखनऊ के उद्योगों की समस्याएं: सरकारी आश्वासन पर सवाल*

      लखनऊ के सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों और जल निकासी प्रणाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *