जय सखी बाबा धन गुरु नानक
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष पर शिव शांति संत बाबा असुदराम आश्रम की संगत द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन 1 सप्ताह रोजाना सुबह होता है

जिसमे आज यानी 3 नवंबर 2025 को प्रभात फेरी का स्वागत और संतो के दर्शन करने का सौभाग्य स्नेह नगर की संगत को मिल आप सभी सुबह 6:30 बजे स्नेह नगर में पूर्व मंत्री श्री नानक चंद लखमानी जी घर के पास स्नेह नगर सिंधी सोसाइटी द्वारा स्नेह नगर सिंधी सोसायटी के सभी सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी का साई हरीश लाल जी का साई मोहन लाल जी का भाव स्वागत किया गया वा भव्य प्रसाद की व्यवस्था भी की गई
कार्यक्रम में उपस्थित श्री नानक चंद लखमानी जी परमानंद खत्री जी श्री महेश लखमानी जी श्री राजकुमारजी श्री वासुदेव मध्यान श्री अनिल गुलवानी जी जी श्री सुरेश खत्री जी श्री अशोक साहित्य की श्री मानधू कल्याणी जी श्री बेबू वालेचा जी श्री हरीश लखमानी श्री कपिल खत्री जी श्री दर्पण वा स्नेह नगर सिंधी सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित है
AnyTime News
