भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि कांग्रेस-सपा समेत विपक्षी दल संभल की घटना पर शोर मचा रहे है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष मौन है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह औरंगजेब, बाबर और मोहम्मद गौरी की मानसिकता पर काम कर रहे है। वह सोमवार को गढ़ रोड स्थित सुशांत बंसल के प्रतिष्ठान पर बोल रहे थे।
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन कांग्रेस और सपा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उल्टा बांग्लादेशियों को पहना देने का काम कांग्रेस कर रही हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को हिंदुओं की आवाज को भी उठानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब, बाबर और मोहम्मद गौरी के समय में बनी मस्जिदों की जांच होनी चाहिए। उस समय की सभी मजिस्दों के स्थान पर जरूर मंदिर निकलेंगे। उन्होंने संभल हिंसा का ठिकरा सपा पर फोड़ते हुए कहा कि संभल में हुई हिंसा के पीछे सपा का हाथ है। सपा तो पूरे प्रदेश में हिंसा फैलाने की कोशिश में लगी है। लेकिन भाजपा सरकार देश-प्रदेश में अमन शांति कायम रखेगी। इसी का परिणाम है कि आज देश-प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित माहौल में व्यापार कर रहे है।
इस मौके पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुशांत बंसल, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।