उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन लखनऊ में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे प्रथम दिन राजभवन में लखनऊ शहर के 455, अयोध्या जिला के 80 एवं कुशीनगर के 18 बच्चों ने खेल महोत्सव में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्देश भिक्षावृति से जुड़े बच्चों को भिक्षा से निकाल कर शिक्षा से जोड़ना है जिससे यह भी समाज एवं देश के अच्छे नागरिक बन सके। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया एवं अवनीश अवस्थी (मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) और सोनिया नित्यानंद (कुलपति के०जी०एम्० सी०) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेक प्रतियोगितायो में प्रतिभाग किया गया जिसमे चम्मच रेस, बोरा रेस, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, खो खो, बलून रेस, कोन रेस, कब्बडी, रस्सा कस्सी, लॉन्ग जम्प का आयोजन किया गया समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा समाज में भिक्षावृति को समाप्त करने के लिए सबके सहयोग के लिए निवेदन किया गया एवं उन्होंने बताया की समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल परियोजना को उम्मीद संस्था के माध्यम से कुशीनगर एवं अयोध्या जिले में लागू करके भिक्षावृति से जुड़े हुए लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है द्य श्री अवनीश अवस्थी (मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) जी द्वारा बताया गया की लखनऊ शहर में 256 भिक्षावृति से मुक्त हुए बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा गया है जिसमे उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपये उनके अकाउंट में जा रहे है द्य सोनिया नित्यानंद, कुलपति के०जी०एम्० सी० द्वारा बताया गया की मेडिकल कॉलेज भी इन बच्चों की माताओ एवं बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर लगा कर उनके अच्छे स्वस्थ के लिए अपना योगदान प्रदान करेगा
कार्यक्रम में बहुत से सम्मानित अतिथियों ने प्रतिभाग किया जिनके नाम इस प्रकार है उम्मीद संस्था की संरक्षिका उषा अवस्थी जी एवं संरक्षक श्री अरविंदर सिंह कोहली, उप सचिव आराधना सिंह, संस्थापक सचिव उम्मीद संस्था बलबीर सिंह, अन्य सम्मानित सदस्यगणों श्री गुरजीत छाबरा, परमिंदर सिंह बब्बू, हरविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, हरजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजू, गुरदीप सिंह, रातपाल सिंह, बब्बी साहनी, सतपाल सिंह मीत, मंजीत सिंह, बिनु मिश्रा, राम किशन, डॉक्टर उमंग खन्ना, ज़ुबैर अहमद आदि उपस्थित रहे द्य कार्यक्रम में क्राइस्ट चर्च कॉलेज एवं अवध कॉलेजिएट स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान प्रदान किया द्य कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न सहयोगियो में सहयोग प्रदान किया है जिनके नाम इस प्रकार है निकसी, राजेश मसाला, विफा डेवलपर्स, क्राइस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ, ऐसविज़न पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरजीत छाबरा सरताज इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, अधीर दुबे फाउंडेशन, अवध कॉलेजिएट, हेड फाउंडेशन, ईगल इंडिया