Breaking News

रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ व केजीएमयू रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट द्वारा वृक्षारोपण व १०० पोषण थैलीं का वितरण

रॉटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ व केजीएमयू रेस्पिरेट्री डिपार्टमेंट द्वारा वृक्षारोपण एवम् १०० पोषण थैली का वितरण टीबी की बीमारी से संघर्ष कर रहे मरीजो को विशेष अतिथि मंत्री डॉ अरुण कुमार ( वन, पर्यावरण, जीव जंतु, उद्यान एवम् जलवायु ) एवम् एचओडी रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट डॉ सूर्यकांत द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के आयोजक पीपी नरेश अग्रवाल व आरटीएन अशोक टंडन थे।
अध्यक्ष संगीता मिटल बी बताया कि इन पोषण थैलीं में मरीजो के लिये प्रोटीन पाउडर के डिब्बे भी दिये गये है जो उनकें स्वास्थ के लिये अति उत्तम है।
इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता मितल के साथ पीडीजी सीपी अग्रवाल, आईपीपी प्रवीण मितल, भारती गुप्ता पीई मीरा गोयल, निर्मल, अमिता, कंचन , डॉ मंजु अग्रवाल, डॉ डड अग्रवाल, डॉ निरुपम मुखर्जी , रवि प्रकाश इत्यादि रोटेरियंस उपस्थित थे।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

नौमान सिद्दीकी बने यूपी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

  लखनऊ।  बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *