सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पीएनबी अंचल कार्यालय ने निकाली पदयात्र
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ द्वारा आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 05.11.2023 को प्रातः 7 बजे अंचल प्रमुख श्री मृत्युंजय जी ने हरी झड़ी दिखाकर वॉकथॉन रैली को रवाना किया । यह रैली अंचल कार्यालय परिसर से इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान चौराहे तक विभिन्न उर्जा युक्त स्लोगन को कहते हुए निकाली गयी। इस पद यात्रा में अंचल प्रमुख श्री मृत्युंजय के नेतृत्व में मंडल कार्यालय लखनऊ, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 1, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 2 और आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय ने प्रतिभागिता की।
उक्त मौके पर आंचलिक लेखा परीक्षा प्रमुख कमल भवनानी, मंडल प्रमुख लखनऊ श्री राज कुमार सिंह , स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 1 प्रिंसिपल श्री रमेश कुमार तनेजा, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 2 प्रिंसिपल श्री अनुज वर्मा, विजिलेंस अधिकारी मुख्य प्रबंधक श्री एस.यू खान, उप अंचल प्रमुख श्री अनुपम शर्मा और कार्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …