सहकार भारती के 8वां राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों के लिए आज जिला फतेहगढ़ साहिब से किरण शर्मा महिला प्रमुख एक प्रतिनिधिमंडल सहकार भारती पंजाब के कार्यालय में पहुंची।
इस प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए सहकारिता भारती पंजाब के संरक्षक श्री अश्वनी मल्होत्रा ने कहा कि सहकार भारती 1979 से सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रही है और आज सहकार भारती इस अभियान को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है भारत भर के सभी जिलों में सहकारी समितियाँ सभाओं के लाभ के लिए काम कर रही हैं।
इस अवसर पर प्रि रजनी डोगरा जी जिला सयोयक महिला विभाग अमृतसर ने बताया कि कैसे महिलाएं सहकारी समितियां और स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
इस अवसर पर सहकार भारती पंजाब के अध्यक्ष श्री बलराम दास बावा ने प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर श्री शंकर दत्त तिवारी संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र, श्री राज कुमार गौतम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, गुरुमीत सिंह सेखों प्रदेश सचिव एवं पृथ्वी जी उपस्थित रहे।
AnyTime News
