श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में राम मनौती शोभायात्रा बहुत ही भव्य तरीके से कोनेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर बन वाली गली की भाव स्वागत एवं आरती करी गई चौक चौराहे पर चौक चौराहे पर शुभम गुप्ता वह साथियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागतद् आरती एवं फ्रूटी कोल्डिंग आइसक्रीम पानी फल का वितरण किया।
यात्रा में विधायक डॉ नीरज बोरा जी पार्षद अनुराग मिश्रा अनु जी ने स्वागत किया
यात्रा में हाथी घोड़ा ऊंट और तीन रथ दो बंद एक डीजे बैंड आतिशबाजी हुई
यात्रा चौक चौराहे चौक कमला नेहरू मार्ग कनक बिहारी मार्केट होते हुए चौक सर्राफा फूल वाली गली सिद्धेश्वर मंदिर और श्री काली जी राम मंदिर पर समापन एवं आरती हुई
यात्रा में मनोज अग्रवाल अध्यक्ष अतुल गुप्ता महामंत्री पंकज अग्रवाल संजीव अग्रवाल अमित टंडन दीपक अग्रवाल सर्राफा एसोसिएशन महामंत्री विनोद माहेश्वरी डॉ राजकुमार वर्मा आदिश जैन ओम गोविंद शर्मा आनंद रस्तोगी दीपू खत्री राहुल गुप्ता रिद्धि किशोर गौड़ अनिल अग्रवाल दिनेश अग्रवाल संजय रस्तोगी आदि शामिल हुए
संयोजक विनोद माहेश्वरी ने यात्रा में शामिल श्रद्धालू का आभार प्रकट किया