एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए टिकट रिफंड को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की है। जिन दर्शकों ने मैच के टिकट ऑफलाइन माध्यम से खरीदे थे, वे तय तारीखों में निर्धारित स्थान पर जाकर अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। यें जानकारियां यूपीसीए ने जारी एक बयान में दिये।
रिफंड से जुड़ी अहम जानकारियां 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के गेट नंबर-2 बॉक्स ऑफिस,रिफंड लेसकते है। लेकिन ऑफलाइन टिकट धारकों को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है साथ ही टीकटधारक को अपने साथ मूल टिकट सरकारी पहचान पत्र (आधार) की एक प्रति और बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारिया रिफंड फॉर्म को सही व पूर्ण जानकारी के साथ भरना होगा तथा भरे हुए फॉर्म के साथ मूल टिकट जमा करना अनिवार्य है।सभी दस्तावेजों की जांच के बाद रिफंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रिफंड कैसे मिलेगा सफल सत्यापन के बाद रिफंड की राशि सीधे दर्शकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। सभी रिफंड दस्तावेजों की जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे।
AnyTime News
