एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बीडी मार्केट के तत्वाधान में दादा मिया चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहन के बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शहर काज़ी मौलाना अब्दुल कूद्दूस हादी ने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि आज भी देश में एक ऐसा वर्ग मौजूद है जो संविधान के मूल्यों के खिलाफ षड्यंत्र और राजनीति करता है। ऐसे तत्व समाज और देश के लिए छुपे हुए दुश्मन हैं, जिनसे सतर्क रहते हुए संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर मुकाबला करना जरूरी है।
मौलाना हादी ने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार और कर्तव्य देता है, और इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडी मार्केट के प्रेसिडेंट ने कहा कि हम सभी को अपने कर्मों और जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों का पालन करना भी उतना ही आवश्यक है।
समारोह के दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन आपसी भाईचारे, राष्ट्रीय एकता और संविधान के प्रति आस्था का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।

AnyTime News
