रूबी के इकलौते गोल से साई चैंपिय
लखनऊ हॉकी लीग की विजेता टीम।
शुरू से लेकर आखिर तक रोमांचक संघर्ष और एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर ताबड़तोड़ अटैक, लेकिन दोनों ही टीमों का आला दर्जे का डिफेंस, इसके चलते लखनऊ हॉकी लीग में महिला वर्ग के चैंपियन का फैसला एक रोमांचक टक्कर के बाद हुआ।
महिला वर्ग में शुक्रवार को गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साई लखनऊ की लड़कियों ने पिछली बार की विजेता एसएसबी का सपना तोड़कर 1-0 की जीत दर्ज की और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई शानदार मूव बनाए, लेकिन पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भी एक समय ऐसा लगने लगा था कि मुकाबला गोल विहीन समाप्त होगा । इसी बीच साई लखनऊ से रूबी ने खेल के 55वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए खेल के 55वें मिनट में गोल दागकर 1- 0 से बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व हॉकी ओलंपियन सैयद अली, सुजीत कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एमएस बोरा सहित लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव और खुर्शीद अहमद ने पुरस्कार वितरित किए। आयोजन समिति के अनुसार तकनीकी दिक्कतों के चलते पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला आज नहीं हो सका । सात सितंबर को स्पोट्र्स हॉस्टल और साई के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।