प्रयागराज जिले के रहने वाले 33 वर्षीय मरीज को लगभग तीन हफ्ते पहले बुखार आया जिसके लिए उन्होंने पास के स्थानीय डाक्टर से सलाह ली। डाक्टर ने दो दिन की दवाई लिखी और साथ ही कंपलीट ब्लड काउंट की जांच भी लिखी जिसमें उसकी टी एल सी 126000 आई। फिर मरीज ने पुनः किसी और हास्पिटल में डाक्टर को दिखाया और जब पुनः जांच हुई तो उसकी प्लेटलेट भी काफी गिरी हुई थी यानि 10000 तक आ चुकी थी। तब मरीज प्रयागराज के हास्पिटल में भर्ती हो गया क्योंकि उसकी प्लेटलेट लगातार गिरती जा रही थी और अब उनके लिवर व किडनी में भी संक्रमण हो गया था।
फिर मरीज के एक रिश्तेदार ने मरीज को लखनऊ ले जाकर ने इलाज करवाने की सलाह दी और डॉक्टर ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया परन्तु वहां बेड न मिलने की दिक्कत थी। मरीज के परिचित ने सहारा हॉस्पिटल लखनऊ ले जाने को कहा। यहां आकर मरीज सहारा हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर अहमद इमरान हनफी के अन्तर्गत भर्ती हो गया जहां पर उन्होंने तुरंत जरूरी जांचों के बाद डेंगू का इलाज शुरू कर दिया। मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई गई। मरीज का लो ब्लड प्रेशर प्रबंधन एंड्रीनाईल इन्फ्यूजन द्वारा किया गया और साथ ही हाई डोज एंटी बायोटिक चलाई गई जिससे मरीज की स्थिति नियंत्रण में आ सकी । इसके साथ ही उसके किडनी के संक्रमण को डॉक्टर वेंकटेश थेमीशेट्टी व डॉक्टर शोभित सिंह के साथ मिलकर उनकी किडनी व लिवर संक्रमण की समस्या का प्रबंधन कर ठीक किया गया।
मरीज लगभग 10 दिन आई सी यू में भर्ती रहा जहां डॉक्टर इमरान ने अपनी देखरेख में न केवल उसके बुखार बल्कि किडनी लिवर के संक्रमण से जो मरीज के लिए जान का खतरा था उससे बाहर निकालकर जान बचाई।
अब मरीज की प्लेटलेट पहले से बढ़ चुकी थी और बुखार ठीक होने के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहा था।
डॉक्टर हनफी ने बताया कि सहारा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की उपलब्ध सेवाएं व एक ही छत के नीचे संबंधित समस्त डॉक्टर टीम के एक साथ सेवाएं देने की तत्परता से मरीज की जान बचाना सम्भव हो पाया। सही समय पर सही इलाज मिलने से मरीज की जान बच गई। उसने सहारा हॉस्पिटल के डॉक्टर इमरान का बारम्बार धन्यवाद किया और यहां की सुविधाओं व सेवाओं के लिए प्रशंसा भी की।
सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्री की एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय हास्पिटल की संकल्पना के विजन से निर्मित हास्पिटल निरंतर जनमानस को लाभान्वित कर रहा है।
सहारा हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों का उचित दरों पर इलाज देकर मरीजों की स्वास्थ्य रक्षा में निरंतर यहां की डाक्टरों की टीम व ब्लड बैंक निरंतर 24Û7 तत्पर हैं।