प्ुलिस पुलिस कर्मीयों के खाते के साथ-साथ उनका दुर्घटना बीमा भी ग्रेड के अनुसार करता है उसी चलते पुलिस कर्मी के मृतक दावे का निपटान करके एक जिम्मेदार बैंकर होने की अपनी छवि को मजबूत करते हुए स्वर्गीय विजय सिंह के पुलिस वेतन पैकेज के तहत 75 लाख का चेक शशि यादव पत्नी स्वर्गीय विजय सिंह को पुलिस आयुक्त (कानपुर) डॉ. आर.ए. की उपस्थिति में राजीव रावत, डीजीएम (बी एंड ओ) कानपुर और संतोष कुमार, (क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्र-2 कानपुर) मौजूदगी में सौपा गया।